BY: Yoganand Shrivastava
श्योपुर — मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को श्योपुर जिले की बड़ौदा तहसील में पुलिस थाने के पास स्थित मैदान में आयोजित एक बड़े कार्यक्रम में प्रदेश के छह जिलों के किसानों को फसल क्षति राहत राशि वितरित की। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने सिंगल क्लिक के माध्यम से कुल 3,05,410 प्रभावित किसानों के बैंक खातों में 238 करोड़ 78 लाख रुपये की राहत राशि हस्तांतरित की। यह राशि अतिवृष्टि, बाढ़ और पीला मौजेक जैसे कीटों से फसल को हुए नुकसान की भरपाई के रूप में दी गई है।
इस राहत वितरण में श्योपुर, हरदा, विदिशा, नर्मदापुरम, धार और खंडवा जिले शामिल रहे। कुल 23 तहसीलों के 2,148 ग्रामों के किसानों को इस राहत का लाभ मिला।श्योपुर जिले के किसानों को सर्वाधिक सहायता प्रदान की गई। जिले के 1,03,078 धान उत्पादक किसानों को फसल नुकसान की भरपाई के रूप में 100 करोड़ 83 लाख रुपये जारी किए गए।
विभिन्न जिलों में राहत राशि का वितरण
अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अलग-अलग जिलों में फसल क्षति के आधार पर निम्न राहत राशि किसानों के खातों में भेजी गई—
• श्योपुर जिला — 1,03,078 किसानों को धान फसल नुकसान पर 100 करोड़ 83 लाख रुपये
• हरदा जिला — 95,989 किसानों को सोयाबीन फसल नुकसान पर 71 करोड़ 52 लाख रुपये
• विदिशा जिला — 51,830 किसानों को सोयाबीन एवं उड़द फसल क्षति पर 29 करोड़ 15 लाख रुपये
• नर्मदापुरम जिला — 22,779 किसानों को सोयाबीन नुकसान पर 19 करोड़ 84 लाख रुपये
• धार जिला — 19,173 किसानों को सोयाबीन और मक्का फसल क्षति पर 10 करोड़ 31 लाख रुपये
• खंडवा जिला — 12,961 किसानों को सोयाबीन में पीला मौजेक वायरस से हुए नुकसान पर 7 करोड़ 13 लाख रुपये
इस प्रकार सिंगल क्लिक के माध्यम से सभी किसानों को समय पर आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई गई।
विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने श्योपुर और आसपास के क्षेत्रों में कई महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी किया।
मुख्य रूप से—
• जनजातीय कार्य विभाग द्वारा 2 करोड़ 75 लाख रुपये की लागत से सेसईपुरा में बने आदिवासी बालक आश्रम भवन का लोकार्पण
• 14 करोड़ 80 लाख रुपये की लागत से श्योपुर में बनने वाले नर्सिंग कॉलेज भवन का शिलान्यास
• 14 करोड़ 95 लाख रुपये की लागत से 50 बिस्तरीय एकीकृत आयुष चिकित्सालय निर्माण का शिलान्यास
• 96 लाख रुपये की लागत से श्योपुर में प्रस्तावित बागवानी एवं खाद्य प्रसंस्करण ज्ञान प्रसार केंद्र का शिलान्यास
• बिजली व्यवस्था सुधारने के लिए नए 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्रों का शिलान्यास —
– ग्राम लहरौनी में 2 करोड़ 61 लाख रुपये
– ग्राम बलावनी में 2 करोड़ 53 लाख रुपये
– ग्राम डाबीपुरा में 2 करोड़ 49 लाख रुपये
इसके अलावा विभिन्न योजनाओं के लाभ भी मौके पर हितग्राहियों को प्रदान किए गए।





