Report: Girraj Bouhare
भिंड: शहर में एमजेएस कॉलेज के सामने बने होटल डिमांड में बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर सनसनी फैला दी। बताया गया है कि होटल संचालक ने उन्हें फ्री में कमरा देने से मना कर दिया था, जिससे नाराज होकर तीन बदमाशों ने हमला किया। पूरी वारदात होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
फ्री में कमरा मांगने पर हुआ विवाद
जानकारी के अनुसार, होटल का संचालन अभिषेक राजावत कर रहा है। बुधवार शाम करीब 7 बजे तीन युवक होटल पहुंचे और रूम की मांग की। होटल संचालक ने जब पैसे मांगे तो आरोपियों ने फ्री में कमरा देने का दबाव बनाया। इनकार करने पर उन्होंने विवाद शुरू कर दिया और मारपीट कर धमकी देते हुए वहां से चले गए।
देर रात लौटकर बरसाईं गोलियां
रात करीब 10 बजे तीनों बदमाश दोबारा बाइक से होटल पहुंचे और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बदमाशों ने एक दर्जन से ज्यादा राउंड फायर किए। गोलियां होटल के कांच और दीवारों में जा लगीं। अचानक हुई फायरिंग से होटल में अफरा-तफरी मच गई और स्टाफ ने भागकर अपनी जान बचाई।
सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात
सीसीटीवी फुटेज में तीनों आरोपी पहले तीन बार फायर करने की कोशिश करते दिखे, लेकिन उनकी बंदूक मिसफायर हो गई। इसके बाद एक आरोपी ने गेट पर लात मारी और फिर दोबारा फायरिंग की। फुटेज में गोलियों की आवाज और भगदड़ के दृश्य साफ देखे जा सकते हैं।
पुलिस ने की कार्रवाई शुरू
घटना की जानकारी मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। होटल संचालक की शिकायत पर तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ फायरिंग और जानलेवा हमले का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जल्द ही बदमाशों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। फिलहाल इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।





