BY: Yoganand Shrivastava
ग्वालियर: प्यार, धोखे और मौत से जुड़ा एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। 20 वर्षीय युवक जावेद ने 36 साल की महिला नगीना के छलावे में आकर अपनी जान दे दी। नगीना ने खुद को 22 साल की कुंवारी बताकर युवक से प्रेम संबंध बनाए, जबकि वह विवाहित और चार बच्चों की मां थी।
झूठे रिश्ते की शुरुआत और धोखा
करीब दो साल पहले नगीना खान जावेद के घर किराए पर रहने आई थी। उस समय उसने बताया कि वह अविवाहित है और उसके साथ रहने वाली बच्ची उसकी भांजी है। असलियत में वह शादीशुदा थी और पांच बच्चों की मां थी, जिनमें से एक की मौत हो चुकी थी। उसके सबसे बड़े बेटे की उम्र 18 साल है — ठीक उतनी ही जितनी उम्र जावेद की थी जब दोनों की मुलाकात हुई।
प्यार का नाटक और ब्लैकमेलिंग
शुरुआत में दोनों के बीच फोन पर बात होती रही, फिर मुलाकातें बढ़ीं और रिश्ता गहरा होता गया। एक साल के भीतर दोनों में शारीरिक संबंध भी बन गए। जब जावेद को सच्चाई पता चली कि नगीना शादीशुदा है और उम्र में उससे 16 साल बड़ी है, तब उसने रिश्ता खत्म करने की कोशिश की। लेकिन नगीना ने उसे झूठे मामलों में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।
घटना का दिन: प्रेमिका के घर पर फांसी लगाई
7 अक्टूबर 2025 की सुबह नगीना जावेद को बेहोशी की हालत में लेकर ग्वालियर के जेएएच ट्रॉमा सेंटर पहुंची। उसने डॉक्टरों को बताया कि जावेद उसके घर आया था और अचानक गिर पड़ा। हालांकि, डॉक्टरों ने जांच में पाया कि जावेद की मौत पहले ही हो चुकी थी और उसके गले पर कसाव के निशान थे।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि मौत फांसी लगाने से हुई थी। जांच में सामने आया कि जावेद ने प्रेमिका के घर की सीढ़ियों के पास लोहे की चौखट पर साफी से फांसी लगाई थी। नगीना ने फंदा काटकर साफी छिपा दी और पुलिस को गलत कहानी सुनाई।
पुलिस जांच और मामला दर्ज
पुलिस ने जब मृतक के परिजनों से पूछताछ की, तो सच्चाई सामने आई। परिजनों ने बताया कि नगीना लगातार जावेद को धमकाती थी और उसे अपने घर बुलाने पर मजबूर करती थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और बयानों के आधार पर मंगलवार रात नगीना खान के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में एफआईआर दर्ज की गई है।
नगीना का अतीत
पुलिस जांच में पता चला कि नगीना की शादी वर्ष 2006 में आरिफ खान नामक व्यक्ति से हुई थी। दोनों के कुल पांच बच्चे हुए थे, जिनमें से एक की मृत्यु जन्म के बाद ही हो गई थी। अब वह अपने बच्चों से अलग रह रही थी और किराए के मकान में रहकर युवक को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया था।





