Mohit Jain
मुजफ्फरपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मुजफ्फरपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और आरजेडी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि वोट के लिए छठी मैया का अपमान करने वालों को जनता कभी माफ नहीं करेगी। इस दौरान पीएम मोदी ने छठ महापर्व को यूनेस्को की सांस्कृतिक विरासत सूची में शामिल करने का भी आह्वान किया।
‘छठ महापर्व हमारी साझी विरासत है’

पीएम मोदी ने कहा कि छठ बिहार और देश का गौरव है। यह त्योहार भक्ति, ममता और सामाजिक समरसता का प्रतीक है। उन्होंने कहा,
“हमारी सरकार चाहती है कि दुनिया छठ के इन मूल्यों से सीखे। इसलिए हम प्रयास कर रहे हैं कि इसे यूनेस्को की सूची में शामिल किया जाए।”
प्रधानमंत्री ने जनता से अपील की कि जो लोग इस पर्व का अपमान कर रहे हैं, उन्हें लोकतांत्रिक रूप से जवाब देना चाहिए।
‘कांग्रेस और आरजेडी ने किया छठ का अपमान’
PM मोदी ने कांग्रेस और आरजेडी पर आरोप लगाया कि ये दल छठ पूजा को “ड्रामा” बताते हैं। उन्होंने कहा,
“मैं दुनिया में छठी मैया को सम्मान दिलाने में लगा हूं, जबकि कांग्रेस और आरजेडी के लोग अपमान में लगे हैं। क्या वोट के लिए कोई छठी मैया का अपमान कर सकता है? बिहार इसे कभी नहीं सहेगा।”
#WATCH | Muzaffarpur, Bihar: Prime Minister Narendra Modi says, "The women who observe such a long fast without water… The women who stand in the Ganga Ji and offer arghya to Surya Dev. In the eyes of RJD-Congress, they are doing a drama. Will the mothers and sisters of Bihar… pic.twitter.com/rt4cBPzsqN
— ANI (@ANI) October 30, 2025
‘बिहार के विकास के बिना भारत का विकास अधूरा’
पीएम मोदी ने कहा कि बिहार के बिना विकसित भारत की कल्पना अधूरी है। उन्होंने आरजेडी और कांग्रेस पर शासनकाल के दौरान ‘कट्टा, क्रूरता, कटुता, कुशासन और करप्शन’ फैलाने का आरोप लगाया।
“विकसित भारत के लिए बिहार का विकसित होना जरूरी है। NDA का लक्ष्य बिहार की संस्कृति और गौरव को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाना है,” उन्होंने कहा।
‘बिहार का मैं कर्जदार हूं’
PM मोदी ने कहा कि वे बिहार के लोगों के आभारी हैं। उन्होंने मंच से मुजफ्फरपुर की लीची की तारीफ करते हुए कहा,
“आपकी लीची जितनी मीठी है, आपकी बोली उतनी ही प्यारी है। बारिश के बावजूद इतनी बड़ी संख्या में लोगों का आना मेरे लिए आशीर्वाद है।”





