BY
Yoganand Shrivastava
Ujjain news: उज्जैन रेलवे स्टेशन से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ट्रेन में चढ़ने के दौरान एक यात्री को अचानक हार्ट अटैक आ गया और वह प्लेटफॉर्म पर ही बेहोश होकर गिर पड़ा। घटना 21 दिसंबर, रविवार शाम करीब 5:30 बजे की बताई जा रही है।
नर्मदा एक्सप्रेस में चढ़ने के दौरान हादसा
यह घटना उज्जैन रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 की है। नर्मदा एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 18233) के कोच A1 के पास से जनरल डिब्बे की ओर दौड़ते समय संजू रजवाड़े नामक यात्री अचानक गिर गया। वह जनरल कोच में चढ़ने की कोशिश कर रहा था, जो A1 और HA1 कोच के पास स्थित था।
टीसी ने दी सीपीआर, बचाने की कोशिश
यात्री को गिरता देख इंदौर में पदस्थ मुख्य टिकट निरीक्षक कृपाशंकर पटेल बिना समय गंवाए उसकी मदद के लिए आगे आए। उन्होंने मौके पर ही यात्री को सीपीआर देना शुरू किया। कुछ देर के प्रयास के बाद यात्री की पल्स सामान्य होती नजर आई, जिससे आसपास मौजूद लोगों को उम्मीद जगी कि उसकी जान बच सकती है।
स्ट्रेचर और डॉक्टर की व्यवस्था नहीं
हालत संभलने के बाद जब यात्री को अस्पताल ले जाने की जरूरत पड़ी, तो स्टेशन पर न तो समय पर डॉक्टर पहुंचा और न ही स्ट्रेचर उपलब्ध हो सका। सीएमआई कंट्रोल रतलाम को तत्काल सूचना दी गई, लेकिन मदद समय पर नहीं मिल पाई।
ट्रॉली में ले जाकर पहुंचाया अस्पताल
स्थिति गंभीर होती देख यात्रियों ने निर्णय लिया कि देर करने के बजाय यात्री को तुरंत अस्पताल पहुंचाया जाए। मजबूरी में प्लेटफॉर्म पर सामान ढोने में इस्तेमाल होने वाली लोहे की ट्रॉली पर यात्री को लिटाकर स्टेशन के बाहर भेजा गया और वहां से अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इलाज के दौरान तोड़ा दम
अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने यात्री का इलाज शुरू किया, लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। इलाज के दौरान संजू रजवाड़े की मौत हो गई।





