हजारों युवाओं की ऐतिहासिक मौजूदगी के बीच सागर में युवा शक्ति संगठन का प्रथम अधिवेशन भव्य रूप से संपन्न हुआ। इस अवसर पर संगठन के संस्थापक आकाश सिंह राजपूत ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि युवा शक्ति संगठन राजनीति करने के लिए नहीं, बल्कि राष्ट्र सेवा के संकल्प के साथ बनाया गया है। उन्होंने कहा कि भारत युवाओं का देश है और इतिहास गवाह है कि जब-जब युवाओं ने नेतृत्व संभाला है, तब-तब देश ने नई दिशा पाई है।

आकाश सिंह राजपूत ने कहा कि युवा शक्ति संगठन व्यक्ति निर्माण से लेकर राष्ट्र निर्माण तक की सोच के साथ कार्य करेगा। संगठन का उद्देश्य युवाओं को समाज से जोड़ना, सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना, पर्यावरण संरक्षण, धर्म-संस्कृति के प्रति जागरूकता, आपदा के समय सेवा, रक्तदान, रोजगार सृजन, नवीकरणीय ऊर्जा, राष्ट्रीय एकता, स्वदेशी वस्तुओं का प्रचार और शिक्षा से समाज को जोड़ना है। उन्होंने कहा कि संगठन का मूल मंत्र “युवा शक्ति – राष्ट्र भक्ति” है और इसी विचारधारा पर संगठन निरंतर कार्य करेगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय विश्वविद्यालय डॉ. हरिसिंह गौर के कुलपति वाय.एस. ठाकुर ने कहा कि जैसे डॉ. हरिसिंह गौर उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाद अपनी जन्मभूमि सागर लौटे और विश्वविद्यालय की स्थापना की, उसी तरह आकाश सिंह राजपूत भी महानगरों में शिक्षा ग्रहण करने के बाद अपनी मातृभूमि और समाज के लिए कार्य कर रहे हैं। उन्होंने आकाश सिंह राजपूत को “रीयल हीरो” बताते हुए कहा कि वे युवाओं को एकजुट कर समाज उत्थान का बीड़ा उठा रहे हैं।
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा, “देश हमें सब कुछ देता है, अब हमारा भी कर्तव्य है कि हम राष्ट्र को कुछ लौटाएं।” उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि समाज और राष्ट्र के लिए किया गया कार्य भले ही तत्काल फल न दे, लेकिन आने वाली पीढ़ियां उसे जरूर याद रखेंगी। उन्होंने युवा शक्ति संगठन को राष्ट्र सेवा के लिए एक सशक्त मंच बताया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. ज्योति चौहान ने युवाओं को संगठित होकर लक्ष्य प्राप्त करने की प्रेरणा दी। जैविक कृषि विशेषज्ञ आकाश चौरसिया ने युवाओं से मल्टी लेयर खेती को अपनाने की अपील की, ताकि लोगों तक शुद्ध अनाज पहुंचे और बीमारियों से बचाव हो सके। रोटरी क्लब के मुकेश साहू ने घोषणा की कि युवा शक्ति संगठन और रोटरी क्लब मिलकर जरूरतमंदों की सेवा और रक्तदान जैसे कार्यों में सहयोग करेंगे।
वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. सुखदेव मिश्रा ने कहा कि राष्ट्र सेवा के उद्देश्य से बना युवा शक्ति संगठन जनहित में नए कीर्तिमान स्थापित करेगा। उन्होंने विश्वास जताया कि युवा ही नया इतिहास रचेंगे। जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शक्ति का सृजन महाभारत के लिए नहीं, बल्कि महान भारत के निर्माण के लिए होना चाहिए और युवा शक्ति संगठन इसी दिशा में कार्य कर रहा है।
कार्यक्रम के दौरान बुंदेली कलाकार शुभांशिता ठाकुर और सुनील लोधी के गीतों ने समां बांध दिया। ऊर्जावान वक्तव्यों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के बीच युवा शक्ति संगठन का प्रथम अधिवेशन उत्साह और हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।
इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष रामबाबू सिंह, नर्मदा सिंह, डॉ. वीरेन्द्र पाठक, हरनाम सिंह ठाकुर, धीरज सिंह औरिया, सत्यजीत सिंह, प्रमोद पटैल, देवेन्द्र दुबे, के.के. नेमा, राकेश तिवारी, नीरज ठाकुर, संदीप सिंह, भगवतशरण, रघुराज सिंह, अरुण गौतम, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, दीपक जैन, अर्जुन पटैल, गोलू पड़रई, सुनील सिंह सहित जिले और जिले के बाहर से आए हजारों युवाओं की गरिमामयी उपस्थिति रही।





