बिलासपुर जिले के चकरभाठा स्थित बिलासा देवी केंवट एयरपोर्ट के विस्तार कार्य को अब नई दिशा मिलने जा रही है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण और उससे जुड़ी भूमि हस्तांतरण प्रक्रिया पर विस्तृत चर्चा की।

एयरपोर्ट विस्तार और इंडस्ट्रियल पार्क पर चर्चा
बैठक में बिलासा देवी केंवट एयरपोर्ट के विस्तार से जुड़ी तकनीकी व प्रशासनिक अड़चनों पर सार्थक बातचीत हुई। रक्षा मंत्री ने आश्वासन दिया कि एयरपोर्ट विस्तार कार्य को जल्द गति देने के लिए आवश्यक निर्णय जल्द लिए जाएंगे।
साथ ही, एयरपोर्ट परिसर के पास ‘इंडस्ट्रियल पार्क’ विकसित करने की संभावनाओं पर भी सकारात्मक विमर्श हुआ।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि एयरपोर्ट के विस्तार से बिलासपुर संभाग के आर्थिक विकास को नई ऊर्जा मिलेगी और औद्योगिक निवेश को बढ़ावा मिलेगा। वहीं, केंद्रीय मंत्री तोखन साहू ने बताया कि बिलासपुर से हवाई सेवाओं का विस्तार क्षेत्रीय संपर्क योजना (UDAN) के तहत प्राथमिकता में रखा गया है।
क्षेत्र के विकास को नई उड़ान
एयरपोर्ट का विस्तार पूरा होने के बाद बिलासपुर न केवल राज्य के अन्य हिस्सों से बेहतर जुड़ाव पाएगा बल्कि व्यापार, पर्यटन और औद्योगिक क्षेत्र में भी बड़े अवसर खुलेंगे। स्थानीय लोगों और व्यापारिक संगठनों ने सरकार के इस प्रयास का स्वागत करते हुए कहा है कि इससे छत्तीसगढ़ के मध्य और उत्तर हिस्से को हवाई कनेक्टिविटी का बड़ा लाभ मिलेगा।