चार साल से रुका हुआ था काम, 50 बेयरिंग में पाई गई थी खराबी
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर पिछले चार साल से रुके काम को अब फिर से शुरू किया जा रहा है। अक्षरधाम से बागपत तक के हिस्से में बेयरिंग रिप्लेसमेंट का कार्य 15 फरवरी तक पूरा करने का दावा किया गया है। अब तक इस काम का 80 प्रतिशत हिस्सा पूरा हो चुका है। इस परियोजना के तहत, कुछ हिस्सों में 50 से अधिक बेयरिंग में खराबी पाई गई थी, जिसके कारण दिल्ली चुनाव से पहले इसका उद्घाटन भी टल गया था। अब बाकी का काम अगले पांच दिनों में पूरा करने की योजना है।
वहीं, बागपत से सहारनपुर के बीच कुछ हिस्से में काम में देरी हो रही थी, क्योंकि टीकरी गांव के एक किसान ने जमीन पर कब्जा किया हुआ था। यह मामला चार साल से न्यायालय में चल रहा था, लेकिन अब इस मामले में अदालत का आदेश मिलने के बाद, शनिवार से काम फिर से शुरू किया गया है। इस कारण एनएचएआई को करीब दो करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था।
इसके अलावा, लोनी एरिया में 60 मीटर जमीन के मुआवजे को लेकर भी विवाद है, जिसकी वजह से सर्विस रोड का निर्माण अभी तक नहीं हो पाया। इस मामले की सुनवाई सोमवार को हाई कोर्ट में होगी।
अक्षरधाम से बागपत तक का हिस्सा पूरी तरह तैयार है, जबकि बागपत से सहारनपुर और छुटमन तक कुछ काम बाकी है। इन बचे हुए कार्यों को मार्च तक पूरा करने की योजना है। उम्मीद जताई जा रही है कि मार्च तक पूरे एक्सप्रेसवे का संचालन शुरू हो जाएगा।
कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को 1984 के सिख विरोधी दंगे में हत्या का दोषी ठहराया
शिवाजी महाराज जयंती: मराठा साम्राज्य के संस्थापक की जयंती पर श्रद्धांजलि





