BY: MOHIT JAIN
पहले चरण का उद्घाटन, तीन स्टेशन से होगी शुरुआत
बिहार की राजधानी पटना के लिए आज ऐतिहासिक दिन रहा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को पटना मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के पहले चरण का उद्घाटन किया। इसके साथ ही पटना भी अब दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों की कतार में शामिल हो गया है। पटना मेट्रो का यह पहला स्ट्रेच पूरी तरह एलिवेटेड है, जो पाटलिपुत्र आईएसबीटी से भूतनाथ रोड तक 3.6 किलोमीटर लंबा है। इस हिस्से में तीन स्टेशन बनाए गए हैं पाटलिपुत्र आईएसबीटी, जीरो माइल और भूतनाथ रोड। यात्रियों के लिए मेट्रो सेवा 7 अक्टूबर यानी मंगलवार से शुरू होगी। शुरुआत में ट्रेन तीन कोचों के साथ चलाई जाएगी।

12 स्टेशन और 16.2 किमी लंबी ब्लू लाइन
प्रत्येक मेट्रो ट्रेन में 138 यात्री बैठ सकते हैं जबकि 945 यात्री खड़े होकर सफर कर सकते हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मौके पर पटना जंक्शन से लेकर नए आईएसबीटी तक 9.35 किलोमीटर लंबी अंडरग्राउंड सुरंग और छह मेट्रो स्टेशनों का भी शिलान्यास किया। ब्लू लाइन कुल 16.2 किलोमीटर लंबी होगी और इसमें 12 स्टेशन शामिल हैं पटना जंक्शन, आकाशवाणी, गांधी मैदान, पीएमसीएच, पटना विश्वविद्यालय, मोइन-उल-हक स्टेडियम, राजेंद्र नगर, मलाही पकरी, खेमनी चक, भूतनाथ रोड, जीरो माइल और नया आईएसबीटी। इनमें से पांच स्टेशन एलिवेटेड और सात अंडरग्राउंड होंगे।
किराया, टाइमिंग और सुविधाएं
पटना मेट्रो का किराया 15 रुपये से 30 रुपये के बीच रखा गया है। आईएसबीटी से जीरो माइल तक यात्रा करने पर 15 रुपये लगेंगे जबकि नए आईएसबीटी से भूतनाथ रोड तक किराया 30 रुपये होगा। मेट्रो रोजाना सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक चलेगी और हर 20 मिनट में ट्रेन उपलब्ध होगी। प्रत्येक ट्रेन में महिलाओं और दिव्यांग यात्रियों के लिए 12 सीटें आरक्षित रहेंगी। यह मेट्रो नेटवर्क शहर के ट्रैफिक जाम से राहत दिलाने, पर्यावरण के अनुकूल परिवहन देने और आधुनिक सुविधाओं जैसे स्मार्ट टिकटिंग, डिजिटल पेमेंट और सुरक्षा व्यवस्था के जरिए यात्रियों को बेहतर अनुभव प्रदान करेगा।
पटना मेट्रो का शुभारंभ बिहार के विकास की दिशा में एक बड़ा कदम है। इससे राजधानी के लोगों को न सिर्फ तेज़ और सस्ती यात्रा का विकल्प मिलेगा, बल्कि शहर की सड़कों पर ट्रैफिक जाम और प्रदूषण भी कम होगा। आने वाले वर्षों में मेट्रो का विस्तार होते ही यह परियोजना पटना की पहचान और आधुनिकता का प्रतीक बन जाएगी।