रिपोर्टर: आकाश कसेरा
सूरजपुर जिले में प्रस्तावित हाईटेक बस स्टैंड के पास प्रीमियम शराब दुकान खोलने की तैयारी को लेकर विरोध तेज हो गया है। आज वार्ड क्रमांक 10 की पार्षद और नगर पालिका अध्यक्ष कुसुमलता रजवाड़े के नेतृत्व में बड़ी संख्या में महिलाएं कलेक्टोरेट पहुंचीं और जिला प्रशासन को विरोध स्वरूप ज्ञापन सौंपा।
महिलाओं में गहरा आक्रोश
हाईटेक बस स्टैंड जैसे व्यस्त स्थान पर शराब दुकान खोलने की खबर से स्थानीय महिलाओं में रोष है। उनका कहना है कि यह स्थान सार्वजनिक परिवहन, यात्रियों और छात्राओं के लिए बेहद संवेदनशील है। यदि यहां शराब दुकान खोली जाती है तो महिलाओं की सुरक्षा पर संकट खड़ा हो जाएगा।
नगरपालिका अध्यक्ष का तीखा बयान
नगर पालिका अध्यक्ष कुसुमलता रजवाड़े ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा:
“राज्य सरकार एक ओर स्कूल बंद कर रही है, वहीं दूसरी ओर शराब दुकानें खोलने में लगी है। हाईटेक बस स्टैंड में शराब दुकान खुलने से न केवल महिलाएं असुरक्षित महसूस करेंगी, बल्कि युवाओं में नशे की प्रवृत्ति भी बढ़ेगी।”
ज्ञापन सौंपकर जताया विरोध
महिलाओं और पार्षदों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर प्रस्तावित शराब दुकान को रद्द करने की मांग का ज्ञापन सौंपा। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया कि आबादी वाले इलाके और सार्वजनिक स्थलों के समीप शराब दुकानों को अनुमति न दी जाए।
अपर कलेक्टर ने दिया आश्वासन
ज्ञापन मिलने के बाद अपर कलेक्टर ने प्रदर्शनकारियों को आश्वस्त किया कि
“शराब दुकान के प्रस्ताव पर आबकारी विभाग से चर्चा की जाएगी और नियमों के अनुरूप ही कोई निर्णय लिया जाएगा।”