Mohit Jain
दिल्ली में लाल किले के पास 10 नवंबर को हुए धमाके का नया CCTV फुटेज सामने आया है। फुटेज शाम 6:51 बजे का है, जब सिग्नल पर गाड़ियों की लंबी कतार लगी थी। उसी दौरान एक i-20 कार सामने से आई और कुछ ही सेकंड में धमाके के साथ आग के गोले में बदल गई। यह नजारा देखकर आसपास अफरातफरी मच गई।

आतंकी मॉड्यूल की जांच में बड़ा खुलासा
फरीदाबाद से गिरफ्तार डॉ. शाहीन शाहिद ने पूछताछ में खुलासा किया कि वह अपने साथी डॉक्टरों के साथ मिलकर देशभर में आतंकी हमलों की साजिश रच रही थी। शाहीन पिछले दो सालों से विस्फोटक सामग्री इकट्ठा कर रही थी और वाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल का हिस्सा थी।
यह नेटवर्क जैश-ए-मोहम्मद और अंसार गजवत-उल-हिंद संगठनों से जुड़ा था तथा फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी से इसकी गतिविधियां संचालित होती थीं।
जम्मू-कश्मीर से मौलवी और डॉक्टर गिरफ्तार
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इस मॉड्यूल से जुड़े एक मौलवी इश्तियाक को मेवात से गिरफ्तार किया है, जो अल-फलाह यूनिवर्सिटी कैंपस के पास किराए के मकान में रहता था।
उसके घर से 2,500 किलो से अधिक विस्फोटक सामग्री, जिसमें अमोनियम नाइट्रेट, पोटेशियम क्लोरेट और सल्फर शामिल थे, बरामद की गई।
इसके अलावा श्रीनगर के SMHS अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर तजामुल को भी गिरफ्तार किया गया है। अब तक इस केस में 12 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं।

सुसाइड कार बमिंग नहीं था हमला
पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह सुसाइड कार बॉम्बिंग जैसा हमला नहीं था, क्योंकि कार ने किसी लक्ष्य को नहीं टक्कर मारी और न ही किसी इमारत में घुसी। विस्फोट में मारा गया आतंकी उमर बताया जा रहा है। उसकी पहचान के लिए पुलिस ने डीएनए जांच कराई है।
घटनास्थल की ताजा स्थिति
10 नवंबर को धमाके के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई थी। वहीं अब 12 नवंबर को सुरक्षा एजेंसियों ने लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास पूरे क्षेत्र को घेर रखा है और जांच जारी है।





