रिपोर्टर:अतहर खान, BY: MOHIT JAIN
मुंगेर पुलिस ने दुर्गापूजा के अवसर पर ऐसा काम किया, जिससे एक ही दिन में 78 परिवारों के चेहरों पर मुस्कान लौट आई। पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत चोरी और गुम हुए मोबाइल फोन उनके असली मालिकों को वापस कर दिए। इन सभी मोबाइल की बाजार कीमत करीब 18 लाख रुपये आंकी गई है।
ऑपरेशन मुस्कान क्या है?
बिहार पुलिस मुख्यालय की ओर से चलाया गया यह विशेष अभियान चोरी या गुमशुदा मोबाइल फोन को खोजकर उनके मालिकों को लौटाने के लिए शुरू किया गया है। इसके नाम की तरह ही यह अभियान लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने में पूरी तरह सफल साबित हो रहा है।
मुंगेर में बड़ी सफलता

ताजा मामले में मुंगेर पुलिस ने एसपी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 78 लोगों को उनके मोबाइल लौटाए। लोगों ने इसे दुर्गापूजा का सबसे बड़ा उपहार बताते हुए पुलिस का आभार जताया।
- कई लोगों ने कहा कि उन्हें उम्मीद ही नहीं थी कि उनका मोबाइल वापस मिलेगा।
- मोबाइल पाकर सभी ने इसे जीवनभर याद रखने वाला तोहफ़ा बताया।
एसपी का बयान
एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि अब तक मुंगेर पुलिस ने 250 से ज्यादा गुम और चोरी हुए मोबाइल फोन बरामद कर उनके असली मालिकों तक पहुंचाए हैं। उन्होंने कहा कि यह पहल आगे भी जारी रहेगी ताकि आम लोगों का विश्वास पुलिस पर और मजबूत हो सके।
जनता की प्रतिक्रिया
निर्मला देवी समेत कई लोगों ने पुलिस को धन्यवाद दिया। उनका कहना था कि मोबाइल लौटना सिर्फ एक सामान पाना नहीं है, बल्कि यह पुलिस की जिम्मेदारी और संवेदनशीलता का प्रतीक है।