Edit by: Priyanshi Soni
Mexico News: मेक्सिको के गुआनाजुआतो राज्य के सलामांका शहर में फुटबॉल मैदान पर हुए भीषण गोलीकांड ने पूरे इलाके को दहला दिया। स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, फुटबॉल मैच समाप्त होने के तुरंत बाद अज्ञात बंदूकधारियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इस हमले में मौके पर ही 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक घायल ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घटना में कम से कम 12 लोग घायल हुए हैं।
Mexico News: घायलों में महिला और नाबालिग भी शामिल
सलामांका के मेयर सीजर प्रीटो ने सोशल मीडिया पर जारी बयान में बताया कि गोलीबारी में घायल लोगों में एक महिला और एक नाबालिग बच्चा भी शामिल है। घटना के बाद शहर में दहशत का माहौल है।
मेयर ने राष्ट्रपति से मांगी मदद
मेयर सीजर प्रीटो ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि पूरा शहर इस दर्दनाक घटना से स्तब्ध है। उन्होंने राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम से हिंसा पर काबू पाने के लिए तत्काल मदद की मांग की है। प्रीटो ने कहा कि कुछ आपराधिक गिरोह प्रशासन पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वे अपने मंसूबों में सफल नहीं होंगे।
Mexico News: जांच में जुटी पुलिस, बढ़ाई गई सुरक्षा

घटना के बाद राज्य पुलिस ने गोलीकांड की जांच शुरू कर दी है। इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है, ताकि हालात को नियंत्रण में रखा जा सके।
गिरोहों की हिंसा से जूझ रहा है गुआनाजुआतो
गौरतलब है कि गुआनाजुआतो पिछले साल मेक्सिको का सबसे हिंसाग्रस्त राज्य रहा था। यहां स्थानीय गिरोह ‘सांता रोजा डी लीमा’ और शक्तिशाली ‘जलिस्को न्यू जेनरेशन कार्टेल’ के बीच लंबे समय से हिंसक संघर्ष चल रहा है।
Mexico News: हत्या दर में गिरावट के दावों पर सवाल
मेक्सिको सरकार के अनुसार, वर्ष 2025 में देशभर में हत्या की दर 2016 के बाद सबसे कम रही है और प्रति एक लाख आबादी पर 17.5 हत्याएं दर्ज की गई हैं। हालांकि विशेषज्ञों का मानना है कि ये आंकड़े जमीनी हकीकत को पूरी तरह नहीं दर्शाते और कई मामलों में वास्तविक स्थिति इससे कहीं ज्यादा गंभीर है।
Read also: Lal Chowk Srinagar: गणतंत्र दिवस पर लाल चौक तिरंगामय, गूंजे भारत माता की जय के नारे





