Report: Pratap Bhagel
मुरैना: जिले के पोरसा जनपद की कोथर खुर्द ग्राम पंचायत में सरकारी हैंड पंप लगवाने के नाम पर बड़ा घोटाला सामने आया है। महिला सरपंच सोनम वाल्मीकि के ससुर रामपाल वाल्मीकि द्वारा ग्रामीणों से 20-20 हजार रुपये वसूलने का मामला उजागर हुआ है। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही जिला प्रशासन हरकत में आ गया।
क्या है पूरा मामला?
कोथर खुर्द पंचायत में सरपंच सोनम वाल्मीकि के ससुर पिछले एक साल से ग्रामीणों से सरकारी हैंड पंप लगवाने के नाम पर रुपये ऐंठ रहे थे। कई ग्रामीणों से रुपये लेने के बाद कुछ जगहों पर हैंड पंप लगवाए भी गए, लेकिन आधा दर्जन से अधिक ग्रामीणों को आज तक हैंड पंप का सामान तक नहीं मिला।
नाराज ग्रामीणों ने जनपद पंचायत सीईओ से शिकायत की। इसके बाद ग्रामीणों ने रामपाल वाल्मीकि का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस वीडियो में वह अलग-अलग दो स्थानों पर ग्रामीणों से रुपये लेते हुए और रिश्वत के बिना काम न होने की बात कहते हुए नजर आ रहा है।
कलेक्टर ने दिए कार्रवाई के आदेश
वीडियो सामने आते ही जिला कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ ने तुरंत संज्ञान लिया और सरपंच के खिलाफ धारा 40 की कार्रवाई के आदेश जारी कर दिए। कलेक्टर ने कहा कि यह गंभीर मामला है और इसकी गहराई से जांच होगी। जांच के बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
हरिजन कोटे के हैंड पंप भी लगवाए गए
ग्रामीणों का आरोप है कि रामपाल वाल्मीकि ने लगभग दो दर्जन लोगों से रुपये लिए थे। इनमें से एक दर्जन से अधिक हैंड पंप हरिजन कोटे से लगवाए गए, जबकि सामान्य वर्ग के कई परिवार अब भी हैंड पंप के लिए चक्कर काट रहे हैं।
कलेक्टर का बयान
कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ ने कहा—
“वीडियो मेरे संज्ञान में आ गया है। मैंने जिला पंचायत सीईओ को धारा 40 की कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही हरिजन कोटे से लगाए गए हैंड पंपों की जांच भी कराई जाएगी। दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।”





