by: viajay nandan
K C Tyagi ; बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग करने वाले पूर्व सांसद केसी त्यागी से जनता दल यूनाइटेड ने किनारा कर लिया है। के सी त्यागी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख कर कहा था, कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाजवादी आन्दोलन के अनमोल रत्न हैं। इससे पहले भी कई जीवित राजनेताओं को यह सम्मान दिया जा चुका है। त्यागी ने समाजवादी पृष्ठभूमि के संदर्भ में स्व. चौधरी चरण सिंह एवं स्व. कर्पूरी ठाकुर की चर्चा की थी, जिन्हें मोदी सरकार के कार्यकाल में भारत रत्न दिया गया। इससे पहले भी कई नेताओं ने नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग की थी। लेकिन, उन पर कभी जदयू की प्रतिक्रिया नहीं आई थी।

K C Tyagi ; जनता दल यूनाइटेड के प्रवक्ता ने क्या कहा
K C Tyagi ; जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने शनिवार को कहा कि हाल के दिनों में केसी त्यागी के कई बयान आए हैं, ये पार्टी के आधिकारिक बयान नहीं हैं। के सी त्यागी के अपने निजी बयान हैं। पार्टी के कार्यकर्ताओं को तो यह भी पता नहीं है कि केसी त्यागी जदयू में हैं या नहीं है, उनके बयानों विचारों को जदयू से जोड़ कर नहीं देखा जाना चाहिए।
#WATCH | Patna, Bihar: On JD(U) leader KC Tyagi's statement, JDU leader Rajeev Ranjan Prasad says, "Bihar CM Nitish Kumar is healthy. He is continuously serving the people of the state… He (KC Tyagi) has absolutely no connection to the party's activities… His statements are… https://t.co/ZpIreCKiE6 pic.twitter.com/SDukiJdv4S
— ANI (@ANI) January 10, 2026
K C Tyagi ; लेकिन राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने के सी त्यागी की ओर से भारत रत्न देने की मांग का जिक्र नहीं किया है। लेकिन इसके समय को देख कर यही अनुमान लगाया जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भारत रत्न की मांग को पसंद नहीं किया है। के सी त्यागी का बयान शुक्रवार को आया था। जदयू की प्रतिक्रिया शनिवार की सुबह आई है।
#WATCH | Delhi: JD(U) leader KC Tyagi says, "PM Narendra Modi had conferred Bharat Ratna on late Chaudhary Charan Singh and late Karpoori Thakur. We extend our gratitude. Nitish Kumar is one of the most fantastic leaders associated with the socialist movement who is still alive.… pic.twitter.com/vjzVpi0Mje
— ANI (@ANI) January 9, 2026
K C Tyagi ; जदयू में सीमित हो गई त्यागी की भूमिका
K C Tyagi ; जदयू में केसी त्यागी की भूमिका लगातार सिमट रही है। कभी वे पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव और राष्ट्रीय प्रवक्ता हुआ करते थे। लेकिन जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की टीम में उन्हें महासचिव और प्रवक्ता के पद से मुक्त कर दिया गया। अभी तक वे जदयू के सलाहकार के रूप में जाने जाते हैं। लेकिन राजीव रंजन की शनिवार की प्रतिक्रिया से साफ हो गया है कि उनकी यह भूमिका भी समाप्त हो गई सी है।





