BY
Yoganand Shrivastava
Jabalpur news: जबलपुर में हुए पवन अहिरवार हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। क्राइम ब्रांच और माढ़ोताल थाना पुलिस ने मुख्य आरोपी रोहित पाल को जबलपुर–नागपुर हाईवे स्थित ग्राम बसा से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
“मेरे सामने मां को मारा था थप्पड़”
पुलिस पूछताछ में आरोपी रोहित ने कबूल किया कि कुछ महीने पहले हुए विवाद के दौरान मृतक पवन अहिरवार ने उसकी मां के साथ मारपीट की थी। रोहित के मुताबिक, उसकी मां पर नुकीली चीज से हमला किया गया था, जिससे चेहरे से खून निकल आया था। इसके बाद भी पवन उसे ताना मारता था कि “तूने क्या कर लिया”, जिससे वह अंदर ही अंदर बदले की आग में जलता रहा।
सितंबर में शुरू हुआ था विवाद
पुलिस ने बताया कि मृतक पवन और आरोपी रोहित दोनों ई-रिक्शा चालक थे और राजीव गांधी नगर में पड़ोसी थे। सितंबर माह में ई-रिक्शा चार्जिंग के दौरान एक टक्कर को लेकर विवाद हुआ था। इसी दौरान पवन ने रोहित की मां के साथ मारपीट की थी। उस समय आसपास के लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया था, लेकिन रंजिश खत्म नहीं हुई।
आए दिन होती थी कहासुनी
इस घटना के बाद दोनों परिवारों के बीच तनाव लगातार बढ़ता गया। मामूली बातों पर झगड़े होने लगे और कई बार दोनों पक्ष आमने-सामने आ चुके थे। रोहित ने तभी तय कर लिया था कि मौका मिलते ही वह बदला जरूर लेगा।
रविवार को मिला मौका, सरेराह की हत्या
रविवार शाम पवन ई-रिक्शा लेकर दमोह नाका की ओर जा रहा था। इसी दौरान रोहित ने सफेद एक्सिस से उसका पीछा किया। आईएसबीटी बस स्टैंड के पास रोहित ने जानबूझकर ई-रिक्शा में टक्कर मारी, जिससे दोनों में बहस हो गई। बहस के दौरान रोहित ने चाकू निकालकर पवन के गले पर लगातार कई वार किए। गंभीर रूप से घायल पवन की मौके पर ही मौत हो गई।
भागने की फिराक में था आरोपी
हत्या के बाद रोहित शहर छोड़ने की तैयारी में था और ग्राम बसा में छिपकर बैठा था। क्राइम ब्रांच और माढ़ोताल थाना पुलिस की कई टीमें उसकी तलाश में लगी थीं। सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
पीएम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि पवन के गले पर चार से पांच गहरे घाव थे और अत्यधिक रक्तस्राव के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस के अनुसार, आरोपी पूरी तैयारी के साथ हत्या करने पहुंचा था।
पहले से दर्ज हैं आपराधिक मामले
एएसपी जितेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी रोहित पाल के खिलाफ पहले से ही जुआ, मारपीट और आर्म्स एक्ट सहित कई मामले दर्ज हैं। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने घटना स्थल पर आरोपी का जुलूस भी निकाला।





