IND vs PAK: U19 एशिया कप के फाइनल में भारतीय युवा क्रिकेट टीम को पाकिस्तान के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा। पूरे टूर्नामेंट में अजेय रहने वाली टीम इंडिया फाइनल मुकाबले में 191 रन के बड़े अंतर से हार गई। दुबई में खेले गए इस खिताबी मुकाबले में पाकिस्तान ने हर विभाग में शानदार प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी अपने नाम कर ली।
IND vs PAK: समीर मिन्हास की ऐतिहासिक पारी से पाकिस्तान मजबूत

फाइनल मुकाबले में भारतीय कप्तान आयुष म्हात्रे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, लेकिन यह निर्णय टीम के पक्ष में नहीं जा सका। पाकिस्तान ने निर्धारित पचास ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 347 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम के लिए समीर मिन्हास ने 113 गेंदों पर 172 रन की शानदार पारी खेली, जो मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुई। उनके अलावा अहमद हुसैन ने 56 रन का अहम योगदान दिया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए लड़खड़ाई भारतीय टीम

348 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। कप्तान आयुष सिर्फ दो रन बनाकर आउट हो गए, जबकि एरॉन जॉर्ज भी 14 रन ही बना सके। ओपनर वैभव सूर्यवंशी ने आक्रामक अंदाज में 10 गेंदों पर 26 रन जरूर बनाए, लेकिन उनकी पारी भी ज्यादा देर नहीं टिक सकी। लगातार विकेट गिरने से भारतीय टीम दबाव में आ गई और पूरी टीम 26 ओवर के भीतर 156 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
पाकिस्तानी गेंदबाजों का कहर

पाकिस्तान की जीत में गेंदबाजों का योगदान भी बेहद अहम रहा। अली रजा ने घातक गेंदबाजी करते हुए चार विकेट अपने नाम किए। मोहम्मद सय्याम, हुजैफा अहसान और अब्दुल सुभान ने दो दो विकेट लेकर भारतीय बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। इस शानदार प्रदर्शन के साथ पाकिस्तान ने दूसरी बार अंडर उन्नीस एशिया कप की ट्रॉफी अपने नाम कर ली।
लीग चरण की जीत, फाइनल में टूट गया विजय रथ
इस टूर्नामेंट में फाइनल से पहले भारतीय टीम ने एक भी मुकाबला नहीं हारा था। लीग चरण में इसी पाकिस्तान टीम को भारत ने 90 रन से हराया था, लेकिन फाइनल मुकाबले का दबाव युवा खिलाड़ियों पर साफ नजर आया। इस हार के साथ ही भारतीय टीम का लगातार जीत का सिलसिला टूट गया और पाकिस्तान ने दूसरी बार अंडर उन्नीस एशिया कप की ट्रॉफी अपने नाम कर ली।

