BY
Yoganand Shrivastava
Gwalior news: पड़ाव थाना क्षेत्र में बाइक चोरी की एक और घटना सामने आई है। गांधीनगर इलाके में शनिवार रात ऑफिस के बाहर खड़ी बाइक को चोर मास्टर चाबी की मदद से खोलकर ले गया। पूरी वारदात पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें नकाबपोश युवक बाइक चुराते हुए दिखाई दे रहा है।
यह घटना रात करीब 9 बजकर 45 मिनट के आसपास की बताई जा रही है, हालांकि चोरी का खुलासा रविवार सुबह सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद हुआ। बाइक मालिक ने पड़ाव थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कुछ ही मिनटों में दिया वारदात को अंजाम
जानकारी के अनुसार गांधीनगर क्षेत्र में एडवोकेट सिंघल का कार्यालय स्थित है, जहां एक कर्मचारी शनिवार रात काम कर रहा था। कर्मचारी ने अपनी बाइक ऑफिस के बाहर खड़ी की थी। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि रात करीब 8 बजकर 41 मिनट पर काले कपड़े पहने एक नकाबपोश युवक पैदल वहां पहुंचता है। वह पहले बाइक के पास से निकल जाता है, फिर वापस लौटकर मास्टर चाबी से लॉक खोलता है और कुछ ही पलों में बाइक लेकर फरार हो जाता है।
बाइक गायब होने पर देखा गया सीसीटीवी फुटेज
काम खत्म होने के बाद जब कर्मचारी बाहर आया तो बाइक मौके पर नहीं थी। आसपास तलाश करने के बावजूद बाइक नहीं मिली। इसके बाद ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई, जिसमें चोरी की पूरी घटना रिकॉर्ड मिली।
पुलिस जांच में जुटी
पड़ाव थाना पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही चोर को पकड़ लिया जाएगा और चोरी गई बाइक बरामद की जाएगी।





