BY
Yoganand Shrivastava
Gwalior news: 25 दिसंबर को देश के गृहमंत्री अमित शाह के ग्वालियर आगमन को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में है। कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। सुरक्षा, यातायात, पार्किंग और रूट मैनेजमेंट को लेकर लगातार बैठकें हो रही हैं। हालांकि अभी तक गृह मंत्री का आधिकारिक कार्यक्रम प्रशासन को प्राप्त नहीं हुआ है, लेकिन एसपीजी के अधिकारी लगातार स्थानीय पुलिस के संपर्क में हैं।
मेला ग्राउंड से एयरपोर्ट तक रहेगी कड़ी सुरक्षा
ग्वालियर के मेला ग्राउंड में प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। इस पूरे रूट पर चार हजार से अधिक पुलिसकर्मी और अधिकारी तैनात रहेंगे। जिस क्षेत्र में गृहमंत्री मौजूद रहेंगे, उसे नो-फ्लाइंग जोन घोषित किया जाएगा।
पीछे वाले रास्ते से कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे गृहमंत्री
गृहमंत्री अमित शाह विशेष विमान से महाराजपुरा स्थित वायुसेना हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर सहित भाजपा के चुनिंदा पदाधिकारी उनकी अगवानी करेंगे। एयरपोर्ट से गोला का मंदिर तक सीधा रूट तय किया गया है। इसके बाद गोला का मंदिर से मेला ग्राउंड के पीछे वाली सड़क, संस्कृति गार्डन होते हुए उनका काफिला कार्यक्रम स्थल पहुंचेगा। इस दौरान गोला का मंदिर चौराहे से मेला ग्राउंड के पीछे की सड़क पूरी तरह बंद रहेगी।
15 स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था
कार्यक्रम में ग्वालियर-चंबल अंचल के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में लोगों के आने की संभावना है। इसे देखते हुए शहर में कुल 15 पार्किंग स्थल बनाए गए हैं।
- भिंड और मुरैना की ओर से आने वाले वाहन एग्रीकल्चर कॉलेज के पास खड़े किए जाएंगे।
- दतिया और डबरा की ओर से आने वाले वाहन बड़ागांव, सात नंबर चौराहा होते हुए भाऊ साहब पोतनीस एन्क्लेव के पास पार्क होंगे।
- शिवपुरी और गुना से आने वाले वाहनों के लिए सूर्य नमस्कार तिराहे के पास पार्किंग तय की गई है।
स्थानीय वीआईपी अपने वाहन इंद्रमणि नगर क्षेत्र में पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेंगे।
चार हजार जवान संभालेंगे सुरक्षा की कमान
गृहमंत्री की सुरक्षा के लिए करीब चार हजार जवान तैनात किए जाएंगे, जिनमें लगभग एक हजार पुलिसकर्मी ग्वालियर के रहेंगे। शेष बल आसपास के जिलों से बुलाया गया है। जिस मार्ग से गृहमंत्री का काफिला गुजरेगा, वहां विशेष सुरक्षा दल और कमांडो तैनात रहेंगे। जमीन से लेकर आसमान तक कड़ी निगरानी रखी जाएगी।
आईजी ने ली सुरक्षा समीक्षा बैठक
शनिवार को आईजी अरविंद सक्सैना ने गृहमंत्री के दौरे को लेकर पुलिस अधिकारियों, सीएसपी, डीएसपी और थाना प्रभारियों के साथ बैठक की। बैठक में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
ऊंची इमारतों पर रहेगा पुलिस का पहरा
गृहमंत्री के आगमन से दो दिन पहले ही उनके आने-जाने वाले मार्गों पर ऊंची इमारतों पर पुलिस जवान तैनात किए जाएंगे। हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी, ताकि किसी भी तरह की चूक न हो और वीवीआईपी सुरक्षा पूरी तरह सुनिश्चित की जा सके।





