BY
Yoganand Shrivastava
Gwalior news: शहर के गोला का मंदिर चौराहे पर शनिवार रात एक दिव्यांग व्यक्ति ने शराब के नशे में जमकर हंगामा किया। बीच सड़क पर बैठे व्यक्ति की हरकतों के कारण चौराहे से गुजरने वाला यातायात पूरी तरह बाधित हो गया और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
चौराहे पर बैठकर किया उत्पात
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रात करीब 9 बजे नशे की हालत में दिव्यांग व्यक्ति ने सड़क के बीच बैठकर हंगामा शुरू कर दिया। इसी दौरान उसने अपने कपड़े उतारकर फेंक दिए, जिससे मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और स्थिति और बिगड़ गई।
वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल
घटना के दौरान वहां मौजूद एक राहगीर ने पूरी घटना का वीडियो मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जो बाद में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
यातायात हुआ पूरी तरह प्रभावित
हंगामे की वजह से गोला का मंदिर चौराहे पर लंबा जाम लग गया। वाहन काफी देर तक फंसे रहे और लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
पुलिस को करनी पड़ी कड़ी मशक्कत
सूचना मिलते ही 112 डायल पुलिस टीम मौके पर पहुंची। नशे में धुत व्यक्ति को चौराहे से हटाने के लिए पुलिस को करीब एक घंटे तक प्रयास करना पड़ा। काफी समझाइश और मशक्कत के बाद पुलिस उसे थाने लेकर गई, तब जाकर यातायात सामान्य हो सका।
पुलिस का बयान
गोला का मंदिर यातायात थाना प्रभारी अभिषेक रघुवंशी ने बताया कि चौराहे पर एक दिव्यांग व्यक्ति द्वारा हंगामा किए जाने की सूचना मिली थी। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे चौराहे से हटाकर थाने पहुंचाया, ताकि यातायात सुचारू रूप से चल सके।





