दिल्ली में इन दिनों फिर हंगामा मचा हुआ है। आतिशी सरकार और LG के बीच मार्शल की नियुक्ति को लेकर बवाल मच गया है। दोनों एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। इसी बीच दिल्ली मंत्री सौरभ भारद्वाज का बीजेपी विधायक के पैर पकड़ने की तस्वारें सोशल मीडिया में वायरल हैं।
इसके बारे में आम आदमी पार्टी की तरफ से एक्स पर लिखा, “बस मार्शलों की बहाली के लिए किसी भी हद तक जाएगी आम आदमी पार्टी बस मार्शलों की बहाली के लिए जब एलजी हाउस जानें से बचकर भाग रहे थे। भाजपा के विधायक तो मंत्री सौरभ भारद्वाज ने पकड़ लिए उनके पैर। कठिन संघर्ष के बाद आखिर भाजपा के विधायकों को एलजी हाउस ले जाया जा सका।”
क्या है पूरा मामला
दरअसल, मुख्यमंत्री आतिशी और दिल्ली सरकार के मंत्री बीजेपी विधायकों के साथ LG से मिलने उनके आवास पर जाना चाहते थे लेकिन बीजेपी के विधायक जाने को तैयार नहीं थे। ऐसे में सौरभ ने हाथ पैर जोड़कर बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता को एलजी के घर जाने के लिए मनाया। हालांकि वहां भी सिर्फ सीएम और बीजेपी विधायकों को LG से मिलने की अनुमति दी गई।
बस मार्शलों की बहाली के लिए किसी भी हद तक जाएगी AAP 🙏💯
— AAP (@AamAadmiParty) October 5, 2024
बस मार्शलों की बहाली के लिए जब LG House जानें से बचकर भाग रहे थे भाजपा के विधायक तो मंत्री @Saurabh_MLAgk जी ने पकड़ लिए उनके पैर।
कठिन संघर्ष के बाद आखिर भाजपा के विधायकों को LG House ले जाया जा सका। pic.twitter.com/IW2uHWig2y
सौरभ भारद्वाज ने कही ये बात
इस मामले में दिल्ली सरकार के मंत्री और AAP नेता सौरत्र भारद्वाज ने बताया, “जितने भी भर्तियों के काम हैं वो LG के काम हैं। हमने कैबिनेट की बैठक बुलाकर कैबिनेट प्रस्ताव पास कराया कि 26 सितंबर को जो रेजोल्यूशन दिल्ली विधानसभा ने पास किया कि बस मार्शलों को पक्का किया जाए उसके लिए कैबिनेट ने LG से अनुरोध किया। बहुत मुश्किल से विजेंद्र गुप्ता(BJP विधायक) LG के घर तक आए हैं। अब सवाल ये है कि क्या आज भाजपा के लगाए हुए LG इन बस मार्शलों को बहाल करेंगे?”
सीएम आतिशी ने कहा पाला LG के पास
वहीं, दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा, “भाजपा के विधायक दल ने कल मुझसे समय मांगा था मैंने उनको मिलने का समय दिया। हमने उनको विस्तार से समझाया कि किस तरह से भर्तियों के मामले के सारे अधिकार LG और केंद्र सरकार के पास है। बस मार्शल भी इस बात को जानते हैं। भाजपा के विधायक बस मार्शल को बरगलाने की कोशिश कर रहे थे और झूठ बोल रहे थे कि ये काम चुनी हुई सरकार ने रोका है। आज भाजपा का पूरा विधायक दल बेनकाब हो गया। AAP की पूरी सरकार ने स्पष्ट कर दिया कि हमें जो फैसला लेने की जरूरत है वो हम लें लेंगे और जो LG ने कराना है वो भाजपा कराए। भाजपा LG साहब से कुछ भी कराने को तैयार नहीं है। भाजपा केवल राजनीति कर रही है…भाजपा के लोग एक बार भी LG के पास बोलने को तैयार नहीं थे कि इस प्रस्ताव को पास कर दें। जो काम हमारी सरकार को करना था हमने कर दिया अब बॉल भाजपा के पाले में हैं मेरी अपील है कि कैबिनेट ने पास कर दिया है अब भाजपा उनको नियुक्ति पत्र दिलाए।”