रिपोर्ट: पवन कुमार सिंह
Chhapra : यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU) के नेतृत्व में मंगलवार को छपरा सहित देशभर के बैंक कर्मचारियों ने अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया। 26 जनवरी को भोपाल में हुई अहम बैठक के बाद लिए गए निर्णय के तहत 27 जनवरी 2026 को देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया गया है।

5-डे वर्किंग वीक की मांग पर अड़े कर्मचारी
Chhapra बैंक कर्मियों की सबसे प्रमुख मांग ‘फाइव डे वर्किंग’ (सप्ताह में 5 दिन काम) को लागू करना है। कर्मचारियों का कहना है कि वे लंबे समय से इसे लागू करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार और प्रबंधन की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। छपरा में प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों ने अपनी एकजुटता दिखाते हुए जमकर नारेबाजी की।
लगातार चौथे दिन बैंक बंद, कैश फ्लो पर संकट
Chhapra छपरा में आम जनता को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। लगातार तीन दिनों के सार्वजनिक अवकाश के बाद आज चौथे दिन हड़ताल की वजह से भी बैंक नहीं खुले। इससे न केवल आम लोग परेशान हैं, बल्कि बाजार में कैश फ्लो (नकदी के प्रवाह) पर भी बुरा असर पड़ने की संभावना जताई जा रही है। चेक क्लियरिंग और लोन संबंधी कार्य पूरी तरह ठप पड़े हैं।
बैंकिंग सेवाएं पूरी तरह प्रभावित
Chhapra UFBU के बैनर तले इस विरोध प्रदर्शन में सार्वजनिक क्षेत्र के लगभग सभी बैंक शामिल हैं। यूनियन नेताओं का स्पष्ट कहना है कि जब तक उनकी जायज मांगों को स्वीकार नहीं किया जाता, आंदोलन और तेज किया जाएगा। फिलहाल एटीएम पर भीड़ बढ़ने लगी है, लेकिन बैंक शाखाओं में ताले लटके होने से बड़े लेन-देन पूरी तरह बंद हैं।
Read this: WhatsApp चलाने के लिए अब ढीली करनी होगी जेब! मेटा ला रहा है नया सब्सक्रिप्शन मॉडल





