Bomb Threat E-Mails: साइबर पुलिस के एक्सपर्ट द्वारा धमकी भरे ई-मेल भेजने वाले संगठनों की सर्चिंग जारी
by: vijay nandan
Bomb Threat E-Mails: मध्य प्रदेश के रीवा अदालत को बम से उड़ाने की धमकी, ई-मेल की खबर वकीलों और कर्मचारियों में हड़कंप
गुरुवार का दिन देश के 6 राज्यों की 12 से ज्यादा अदालतों के लिए अफरातफरी-हड़कंप भरा रहा, बात करें मध्य प्रदेश के रीवा जिला अदालत की तो गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब यहां भवन परिसर में बम होने की खबर फैल गई। कोर्ट परिसर में बम होने की सूचना फैलते ही अंदर मौजूद लोग घबरा गए। हालात ये रहे कि, परिसर में मौजूद वकीलों, कर्मचारियों, पेशी पर आए आरोपियों के साथ साथ न्यायधीश तक भवन के बाहर निकले। फिलहाल, इस घटनाक्रम की जानकारी पुलिस को दी गई। जिला न्यायालय के नए भवन परिसर में बम की खबर फैलते ही वकीलों के साथ न्यायाधीश और परिसर के कर्मचारी तक दौड़कर भवन से बाहर निकल आए। इसकी सूचना पुलिस को दी गई है।

Bomb Threat E-Mails: छत्तीसगढ़ के चार कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल, मचा हड़कंप
उधर छत्तीसगढ़ के चार जिला न्यायालयों को बम से उड़ाने की धमकी भरे ई-मेल मिलने से हड़कंप मच गया। दुर्ग, बिलासपुर और राजनांदगांव जिला न्यायालय, धमकी की सूचना मिलते ही तीनों न्यायालय परिसरों में अफरातफरी का माहौल बन गया। सुरक्षा को देखते हुए तत्काल सभी न्यायालय परिसरों को खाली कराया गया। न्यायालयों में मौजूद न्यायाधीश, अधिवक्ता, कर्मचारी और आम नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
सूचना मिलते ही संबंधित जिलों की पुलिस और बम निरोधक दस्ता (बॉम्ब स्क्वॉड) मौके पर पहुंच गया और पूरे परिसर की सघन तलाशी शुरू की गई। डॉग स्क्वॉड की मदद से भी जांच की जा रही है। फिलहाल किसी भी न्यायालय से संदिग्ध वस्तु मिलने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

Bomb Threat E-Mails: बिहार के पटना, किशनगंज और गया सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, खाली कराए गए परिसर
अमूमन बिहार में भी तीन अदालतों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई, राज्य के तीन बड़े सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया है. पटना, किशनगंज और गया सिविल कोर्ट को ई-मेल के जरिए यह धमकी दी गई है. धमकी की जानकारी मिलते ही पुलिस और जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट हो गया है.
सबसे पहले पटना सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली। ई-मेल के माध्यम से भेजे गए इस संदेश के बाद कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. तुरंत ही सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई. कोर्ट परिसर में मौजूद लोगों की जांच शुरू की गई और प्रवेश व निकास पर सख्ती बढ़ा दी गई. डॉग स्क्वॉड की मदद से पूरे कोर्ट परिसर की सघन तलाशी ली जा रही है, ताकि किसी भी संदिग्ध वस्तु का पता लगाया जा सके।

इसी तरह किशनगंज सिविल कोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. यहां भी ई-मेल के जरिए कोर्ट को उड़ाने की बात कही गई. ई-मेल मिलते ही जिला प्रशासन को इसकी सूचना दी गई. इसके बाद पुलिस बल, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड को कोर्ट परिसर में तैनात कर दिया गया. पूरे इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
Bomb Threat E-Mails: हिमाचल हाइकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा को देखते हुए खाली करवाया गया, पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया
हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इससे सुरक्षा एजेंसियां और खुफिया एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। गुरुवार सुबह इसकी सूचना मिलते ही बम निरोधक दस्ते और पुलिस की टीम ने प्रदेश उच्च न्यायालय के परिसर में पहुंचकर तलाशी अभियान चलाया। हालांकि, इस दौरान किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं की। बताया जा रहा है कि प्रदेश हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर सुबह ही एक अज्ञात ईमेल से इस तरह की धमकी प्राप्त हुई है।

Bomb Threat E-Mails: पंजाब फिरोजपुर: जीरा कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, कोर्ट खाली करवाया
फिरोजपुर के विधानसभा हलका जीरा में कोर्ट को बम से उड़ने की धमकी मिलने के बाद कोर्ट को पूरी तरह से खाली कराया गया। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई। खोजी कुत्तों से पूरे कोर्ट परिसर की तलाशी ली जा रही है। किसी को भी कोर्ट के अंदर जाने नहीं दिया जा रहा है।
Bomb Threat E-Mails: उड़ीसा, संबलपुर अदालत के बाद कटक जिला अदालत को भी बम की धमकी मिली
ईमेल के माध्यम से बम की धमकियां मिलने के बाद कटक स्थित अदालत परिसर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई, जिसके चलते पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत परिसर खाली कराया और तलाशी अभियान चलाया।





