रायगढ़ के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ढिमरापुर पुरानी बस्ती में एक शादी समारोह के दौरान डीजे पर नाचने को लेकर हुए विवाद ने देर रात गंभीर रूप ले लिया। इस झगड़े में चार युवकों ने हमला कर मारपीट की, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया। कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ढिमरापुर पुरानी बस्ती निवासी भुवनेश्वर रात्रे ने पुलिस को बताया कि वह अपने भाई सुशील रात्रे, चाचा लक्ष्मी रात्रे, अजीत बर्मन और अमर मरकामे के साथ राजेन्द्र यादव के विवाह समारोह में शामिल हुआ था। इस दौरान डीजे पर नाचते समय मोहल्ले के ही शाहिल और कबीर चौक निवासी कुनाल महिस उर्फ पिंटू से विवाद हो गया।
इस पुरानी रंजिश को लेकर देर रात शाहिल, कुनाल महिस, आशीष बघेल और जिमी ने बस्ती में लौटकर हमला कर दिया और भुवनेश्वर समेत उसके साथियों से मारपीट की। हमले में अजीत बर्मन घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज रायगढ़ में भर्ती कराया गया है।
सूचना मिलते ही रात्रि गश्त पर तैनात पुलिस टीम मौके पर पहुंची और हालात को संभाला। पुलिस ने गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मारपीट में प्रयुक्त तलवार, बैसबॉल स्टिक और अन्य आपत्तिजनक वस्तुएं भी आरोपियों के पास से बरामद की गई हैं।
पुलिस ने आरोपियों पर हत्या के प्रयास सहित भारतीय दंड संहिता की गैर जमानती धाराओं के साथ-साथ आर्म्स एक्ट की धारा 25 और 27 भी जोड़ी है। मामले की जांच जारी है और पुलिस घटना के हर पहलु की बारीकी से जांच कर रही है।
शादी की खुशियां देखते ही देखते दहशत में बदल गईं, लेकिन पुलिस की सतर्कता से बड़ी अनहोनी टल गई।