भाजपा राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान पर दी जानकारी, प्रदेश कार्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस

- Advertisement -
Swadesh NewsAd image


भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव, सांसद व आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के राष्ट्रीय संयोजक श्री अरुण सिंह ने मंगलवार को प्रदेश कार्यालय में पत्रकार-वार्ता को संबोधित किया। उन्होंने आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी हमेशा इस बात पर चिंतन करते हैं कि देश कैसे आत्मनिर्भर बने। उनका कहना है कि हम आत्मनिर्भर भारत के माध्यम से ही विकसित भारत के संकल्प को साकार करेंगे। प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर ही स्वदेशी का यह अभियान देश भर में चलाया जा रहा है और पार्टी के कार्यकर्ता समाज के साथ मिलकर इस अभियान को एक जनआंदोलन बनाने के लिए काम कर रहे हैं। आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश ही आत्मनिर्भर भारत का मजबूत स्तंभ है। डबल इंजन सरकारों से आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का संकल्प साकार होगा। घर-घर स्वदेशी का मंत्र हमारी शक्ति के रूप में समूचे विश्व के सामने प्रदर्शित हो, इसी लक्ष्य को लेकर देश-प्रदेश में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। पत्रकार-वार्ता में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक श्री हेमंत खण्डेलवाल की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कांग्रेस की सरकारों ने नहीं की देश को आत्मनिर्भर बनाने की चिंता
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद श्री अरुण सिंह ने कहा कि आजादी के बाद लंबे समय तक कांग्रेस की सरकारों ने शासन किया। उन सरकारों ने सीमेंट, लोहा, औद्योगिक उपकरण जैसे अनेक बड़े क्षेत्रों को सरकार के लिए रिजर्व कर दिया। 1991 में लिबराइजेशन और ग्लोबलाइजेशन का दौर आया और इन क्षेत्रों का निजीकरण किया गया। उसके बाद भी लंबे समय तक कांग्रेस की सरकारें रहीं, लेकिन उन्होंने कभी देश के इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के बारे में नहीं सोचा। यूपीए की सरकार के समय देश में इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास पर महज 2.5 लाख करोड़ रुपये खर्च किए जाते थे। श्री नरेंद्र मोदी जी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद यह निश्चय किया कि देश का इन्फ्रास्ट्रक्चर वर्ल्ड क्लास होना चाहिए। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार आज इन्फ्रास्ट्रक्चर पर हर साल 12 लाख करोड़ रुपये खर्च कर रही है।
प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के प्रयासों का दिखने लगा असर
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद श्री अरुण सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने देश को आत्मनिर्भर और विकसित बनाने के लिए जो कदम उठाए हैं, उनके परिणाम दिखाई देने लगे हैं। भारत जापान को पीछे छोड़ कर दुनिया की चौथी अर्थव्यवस्था बन चुका है और बहुत जल्द जर्मनी को पीछे छोड़कर हम दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बन जाएंगे। प्रधानमंत्री जी ने मेक फॉर द वर्ल्ड का आह्वान किया, उसी का परिणाम है कि आज हम दुनिया के दूसरे सबसे बड़े मोबाइल निर्माता हैं। रक्षा क्षेत्र की अगर बात करें तो गोला-बारूद से लेकर बुलेटप्रूफ जैकेट तक हर चीज विदेशों से आती थी, लेकिन प्रधानमंत्री श्री मोदी जी ने तय किया कि हम रक्षा उत्पादन देश में ही करेंगे। इसका परिणाम है कि आज हम राइफल बना रहे हैं, गोला-बारूद बना रहे हैं, बुलेटप्रूफ जैकेट बना रहे हैं और आकाश तथा ब्रह्मोस जैसी मिसाइलें भी बना रहे हैं। ये वही मिसाइलें हैं, जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में स्थित आतंक के अड्डों को ध्वस्त किया था। आज दुनिया के अनेक देश भारत से रक्षा उपकरणों और हथियारों की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि डिफेंस कॉरिडोर के निर्माण के बाद देश के रक्षा उत्पादन में और वृद्धि होगी। कांग्रेस की सरकारों ने दशकों तक शासन करने के बाद भी देश में सेमीकंडक्टर के उत्पादन के बारे में नहीं सोचा। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के प्रयासों से देश में छह सेमीकंडक्टर उत्पादन यूनिट लग रही हैं और जल्द ही गुजरात में स्थापित यूनिट से उत्पादन भी शुरू हो जाएगा। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने डिजिटल इंडिया का आह्वान किया था और मुझे यह बताते हुए गर्व हो रहा है कि हमारा यूपीआई आज दुनिया का सबसे बड़ा डिजिटल प्लेटफॉर्म बन चुका है। विज्ञान और प्रोद्योगिकी के क्षेत्र में देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार करोड़ों रुपये खर्च कर रही है।
विकास के रास्ते पर दौड़ रहा मध्यप्रदेश
राष्ट्रीय महासचिव व सांसद श्री अरुण सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की डबल इंजन वाली सरकार मध्यप्रदेश को तेजी से विकास के रास्ते पर आगे ले जा रही हैं। प्रदेश में नर्मदा विकास पथ, मालवा विकास, विंध्य विकास पथ, बुदेलखंड विकास पथ, चंबल एक्सप्रेस वे, विंध्य एक्सप्रेस वे, नर्मदा एक्सप्रेस जैसी परियोजनाएं लागू की गई हैं। ओंकारेश्वर में दुनिया का सबसे बड़ा फ्लोटिंग सोलर प्लांट लग रहा है। इंदौर-भोपाल में मेट्रो परियोजना, इंदौर में 35 मंजिला स्टार्टअप पार्क बनाया जा रहा है। धार में मेगा टेक्सटाइल पार्क बन रहा है, जहां से कपास और रेशम का एक्सपोर्ट होगा। 44600 करोड़ रुपये लागत वाली केन-बेतवा लिंक परियोजना पर काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मध्यप्रदेश को विकसित और आत्मनिर्भर बनाने के लिए अनेक कदम उठाए हैं। किसानों के हित में भावांतर योजना लागू की गई है, जिसके लिए मैं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का अभिनंदन करता हूं। इसके अलावा प्रदेश में निवेश बढ़ाने के लिए अनेक प्रयास किए जा रहे हैं। करीब 30 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले हैं, जिनसे करीब 23 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। प्रदेश के सांची दूध को पूरे देश में पहचान दिलाने के प्रयास किए जा रहे हैं। महाकाल लोक की तर्ज पर प्रदेश में 11 नए सांस्कृतिक केंद्रों के विकास का काम चल रहा है।
भविष्य में भी नं.-1 रहेगा मध्यप्रदेश का पार्टी संगठन
राष्ट्रीय महासचिव व सांसद श्री अरुण सिंह ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत ‘हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी’ के मंत्र को जन-जन तक पहुंचाने के लिए अनेक कार्यक्रमों की रचना की गई है। युवा सम्मेलन, महिला सम्मेलन, विधानसभा सम्मेलन, व्यापारी सम्मेलन जैसे अनेक कार्यक्रम पूरे देश में किए जा रहे हैं। मध्यप्रदेश में भी प्रदेश अध्यक्ष श्री हेमंत खण्डेलवाल जी के नेतृत्व में बहुत अच्छे तरीके से इन कार्यक्रमों को क्रियान्वित किया। श्री अरुण सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश का पार्टी संगठन देश के सभी राज्यों में अव्वल माना जाता है और आने वाले समय में भी प्रदेश का पार्टी संगठन नं.-1 ही रहने वाला है।
इस दौरान पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती सीमा सिंह जादौन, प्रदेश महामंत्री व आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के प्रदेश संयोजक श्री रणवीर सिंह रावत, प्रदेश मंत्री श्री राजेश पाण्डेय, प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री अखिलेश जैन, प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री आशीष उषा अग्रवाल एवं आईटी सेल के प्रदेश सह संयोजक श्री पवन दुबे उपस्थित रहे।

- Advertisement -
Ad imageAd image

इस वर्ष स्थापना दिवस की थीम होगी उद्योग एवं रोजगार : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

स्थापना दिवस से अटल जी की जयंती 25 दिसंबर तक राज्योत्सव के

इस वर्ष स्थापना दिवस की थीम होगी उद्योग एवं रोजगार : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

स्थापना दिवस से अटल जी की जयंती 25 दिसंबर तक राज्योत्सव के

ग्वालियर : सीएसपी हिना खान और एडवोकेट अनिल मिश्रा के बीच विवाद

नोकझोंक के बीच गूंजी “जय जय श्री राम” के नारे ग्वालियर। शहर

मुख्यमंत्री डॉ. यादव प्रदेश स्तरीय सड़क सुरक्षा सेमिनार में होंगे शामिल

सड़क सुरक्षा से जुड़ी नवीनतम तकनीकों पर होगा विचार-विमर्श भोपाल : मंगलवार,

कुरुक्षेत्र : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दी इलेक्ट्रिक बस सेवा की सौगात

दीपावली तक मिलेगी नि:शुल्क यात्रा सुविधा कुरुक्षेत्र। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह

आत्मनिर्भर भारत आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का लक्ष्य प्राप्त करने राज्य सरकार प्रतिबद्ध: CM डॉ. यादव

 मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी

बोकारो : पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह की अध्यक्षता में मासिक क्राइम मीटिंग

बोकारो। जिले के पुलिस ऑफिस सभागार में आज पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह

जामताड़ा : साइबर अपराधियों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तीन गिरफ्तार

मोबाइल, सिम कार्ड और नकदी बरामद जामताड़ा से बड़ी खबर सामने आई

अयोध्या में दहशत का अंत: ट्रैप में फंसा खूंखार तेंदुआ, घायल पैर का लखनऊ चिड़ियाघर में होगा इलाज

रिपोर्ट- अंकुर पांडे, एडिट- विजय नंदन अयोध्या: अयोध्या में पिछले कई दिनों

धमतरी : नौकरी की मांग को लेकर डुबान प्रभावित युवाओं का प्रदर्शन

कलेक्ट्रेट के सामने जमकर नारेबाजी धमतरी में डुबान प्रभावित परिवारों के पढ़े-लिखे

कांकेर : सड़क किनारे घूमता नजर आया तेंदुआ

राहगीरों ने बनाया वीडियो- इलाके में दहशत का माहौल कांकेर। जिले में

मरवाही ब्रेकिंग : कांग्रेस संगठन में सरगर्मी तेज

नए जिला अध्यक्ष के चयन को लेकर शुरू हुई रायशुमारी मरवाही। कांग्रेस

अंतागढ़ : परिवहन ठेकेदारों ने SDM कार्यालय में सौंपा ज्ञापन

अंतागढ़ (कांकेर)। अंतागढ़ चारगांव मेटाबोदेली माइंस के परिवहन संघ और स्थानीय माइंस

रायपुर : उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का बड़ा बयान

रायपुर। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने धर्मांतरण और चंगाई सभा को

रायपुर : PCC चीफ दीपक बैज ने सरकार पर महिला

आमजन सुरक्षा को लेकर लगाए गंभीर आरोप रायपुर। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक

महराजगंज: जंगल से भटककर खेत में आया तेंदुए का शावक, जाल में फंसा, वन अमले ने किया रेस्क्यू

रिपोर्ट- राजेश जायसवाल, एडिट- विजय नंदन महराजगंज: सोहगीबरवां वन्यजीव अभ्यारण्य के पकड़ी

अंबिकापुर : हाथियों का आतंक, युवक की दर्दनाक मौत

लुचकि घाट लाल माटी में दहशत का माहौल अंबिकापुर। शहर से सटे

‘लोकनायक’ जय प्रकाश नारायण लोकतंत्र समाजवाद, धर्मनिरपेक्षता के शक्ति पुंज थे: विजय श्रीवास्तव

राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय सचिव विजय कुमार लाल श्रीवास्तव ने अपने एक

बेमेतरा : शराब कोचियों की गुंडागर्दी, ग्रामीण युवक की बीच सड़क पर पिटाई

बेमेतरा। जिले के नवागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम सिवनी मुर्कुटा से एक

रायपुर : गढ़चिरौली में नक्सलवाद पर बड़ा प्रहार

भूपति समेत 60 नक्सलियों ने किया सरेंडर गढ़चिरौली। नक्सल प्रभावित क्षेत्र गढ़चिरौली

फतेहपुर: निचली गंगा नहर में मगरमच्छ दिखाई देने पर मची दशहत, वन अमले ने किया रेस्क्यू

रिपोर्ट- शिवम अवस्थी, एडिट- विजय नंदन फतेहपुर: मंगलवार सुबह फतेहपुर जिले के

कांग्रेस संगठन सृजन अभियान से मुंगेली में बढ़ी सियासी सरगर्मी

जिलाध्यक्ष पद को लेकर मंथन तेज मुंगेली। जिले में कांग्रेस संगठन को

मध्य प्रदेश मंत्रिपरिषद ने पेंशनर्स की महंगाई राहत बढ़ाई

BY: Yoganand Shrivastva भोपाल, 14 अक्टूबर 2025: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की