61 किलो गांजा समेत 46 लाख की संपत्ति जब्त
रायगढ़, 14 मई 2025 — लैलूंगा पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त कार्रवाई में अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों के दो गिरोहों का भंडाफोड़ हुआ है। ओडिशा से गांजा लाकर छत्तीसगढ़ में बेचने वाले इन गिरोहों के खिलाफ दो अलग-अलग अभियानों में कुल 61 किलो गांजा, तीन कारें, सात मोबाइल फोन (जिसमें एक आईफोन), एक घड़ी और ₹1.80 लाख नकद समेत कुल ₹46.36 लाख की संपत्ति जब्त की गई है।
मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने लैलूंगा के पाकरगांव जंगल मार्ग में दो कारों में सवार चार तस्करों को रोकने का प्रयास किया। इस दौरान एक आरोपी पुरेन्द्र यादव को मौके से गिरफ्तार किया गया, जबकि तीन अन्य तस्कर फरार हो गए। पुलिस के अनुसार, आरोपी दिनेश यादव पूर्व में भी गांजा तस्करी के मामलों में लिप्त रहा है, और उसकी जानकारी जुटाई जा रही है।
इस कार्रवाई के तहत जब्त की गई संपत्ति में 61 किलो गांजा, तीन कारें, सात मोबाइल फोन, एक घड़ी और ₹1.80 लाख नकद शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एसपी दिव्यांग पटेल के निर्देशन में लैलूंगा पुलिस और साइबर सेल की इस संयुक्त कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध नशे के कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। पुलिस की मुस्तैदी और तत्परता की सराहना की जा रही है।
इससे पहले भी रायगढ़ में गांजा तस्करी के खिलाफ पुलिस ने कई सफलतापूर्वक कार्रवाई की है। मार्च 2025 में ग्राम सोनाजोरी में 22 किलो गांजा बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था, जिनके पास से ₹21 लाख से अधिक की संपत्ति जब्त की गई थी ।
पुलिस की इन कार्रवाइयों से स्पष्ट है कि रायगढ़ में गांजा तस्करी के खिलाफ अभियान तेज किया गया है, और आने वाले समय में भी ऐसे अवैध गतिविधियों पर कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।