Reporter: Dinesh Gupta, Edit By: Mohit Jain
Ambikapur Accident: अंबिकापुर–पत्थलगांव मुख्य मार्ग पर एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत लुचकी घाट के पास आज सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक ट्रक ने सड़क किनारे खड़े टेलर वाहन को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।
Ambikapur Accident: सुबह-सुबह हुआ हादसा, मची अफरा-तफरी
हादसा आज सुबह के समय हुआ, जब सड़क किनारे खड़े टेलर वाहन में पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल
हादसे में ट्रक चालक को गंभीर चोटें आई हैं। स्थानीय लोगों की मदद से घायल चालक को तत्काल इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात को सुचारू कराया।
यह खबर भी पढ़ें: Naxalite Surrender: गरियाबंद में नक्सलियों का आत्मसमर्पण- 9 अपराधी हथियारों के साथ सुरक्षा बलों के समक्ष आए सामने
Ambikapur Accident: लुचकी घाट बना हादसों का हॉटस्पॉट
स्थानीय लोगों के अनुसार, लुचकी घाट के इस हिस्से में पहले भी कई सड़क हादसे हो चुके हैं। सड़क किनारे खड़े वाहनों और तेज रफ्तार के कारण यहां लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं। लोगों ने प्रशासन से इस क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम और यातायात नियंत्रण की मांग की है।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।





