किशनगंज : बिहार के किशनगंज में एक नाबालिग लड़की जबरन शादी हो रही थी तभी अचानक पुलिस की टीम पहुंच गई जिसके बाद शादी के माहौल में हलचल पैदा हो गई। बताया जा रहा है कि पुलिस को पता चला था कि नाबालिग की जबरन शादी कराई जा रही थी, यह मामला बाल विवाह के विरूद्व था जिसके चलते पुलिस ने शादी समारोह में पहुंचकर विवाह को रूकवाया तथा परिजनों को समझाया गया कि 18 वर्ष पूर्ण होने पर शादी करना।
पुलिस ने जनप्रतिनिधियों की मदद से रूकवाया विवाह
किशनगंज जिले के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत चुरली पंचायत के वार्ड संख्या 3 में एक 17 वर्षीय नाबालिक लड़की की शादी करवाई जा रही थी। लेकिनए बारात पहुंचने से पहले पुलिस प्रशासन की टीम वहां पहुंच गई। शादी को लेकर घर में सारी तैयारी पूरी हो चुकी थी। ऐसे में शादी को रोकना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती थी। स्थानीय जनप्रतिनिधियों की सहयोग से एवं ग्रामीणों की मौजूदगी में बच्ची के माता पिता को समझाया गया। कम उम्र में शादी होने के दुष्प्रभाव के बारे में भी बताया गया। इसकी कानूनी प्रक्रिया के बारे में भी बताया गया। तब जाकर घर वालों ने बच्ची की शादी नहीं करने का फैसला लिया। कहा कि 18 वर्ष पूर्ण होने के बाद ही शादी करवाएंगे। इस बीच स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में बच्ची के अभिभावक से एक शपथ पत्र भी भरवाया गया है।
जन निर्माण केन्द्र को मिली थी सूचना
बताया जा रहा है कि किशनगंज की जन निर्माण केन्द्र की टीम को इस शादी की सूचना मिली थी। संस्था के जिला परियोजना समन्वयक मुजाहिद आलम ने मामले को संज्ञान में लेकर तुरंत इसकी जानकारी अनुमंडल पदाधिकारी सह बाल विवाह प्रतिषेध पदाधिकारी को दिया। अनुमंडल पदाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत एक टीम गठित कर प्रखंड विकास पदाधिकारी व थाना अध्यक्ष कुर्लीकोर्ट को तुरंत उक्त बाल विवाह को रोकने का निर्देश दिया।




