BY: MOHIT JAIN
मध्य प्रदेश में बच्चों की मौत के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भारत में बिक्री हो रही तीन कफ सिरप कंपनियों को लेकर सख्त चेतावनी जारी की है। WHO ने कहा कि इन सिरपों का सेवन स्वास्थ्य के लिए गंभीर और जानलेवा खतरा पैदा कर सकता है।
कौन-सी कंपनियां और सिरप शामिल हैं?

- श्रीसन फार्मा – कोल्ड्रिफ
- रेडनेक्स फार्मा – रेस्पिफ्रेश टीआर
- शेप फार्मा – रिलाइप सिरप
जाँच में पाया गया कि इन सिरपों में डायथिलीन ग्लाइकोल (DEG) नामक जहरीला रसायन मिला है। यह रसायन सिरप को मीठा बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन मानव स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक है।
श्रीसन फार्मा का हाल
तमिलनाडु स्थित श्रीसन फार्मा का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है और कंपनी को बंद करने का आदेश जारी किया गया है। राज्य औषधि नियंत्रण विभाग ने निरीक्षण के दौरान पाया कि कोल्ड्रिफ सिरप में 48.6% डायथिलीन ग्लाइकोल मौजूद था। कंपनी के मालिक जी. रंगनाथन को गिरफ्तार किया गया है।
WHO ने चेतावनी दी है कि अगर ये सिरप कहीं भी उपलब्ध हों, तो तत्काल संबंधित अधिकारियों को इसकी जानकारी दें।
US नहीं भेजे गए जहरीले सिरप
WHO के अनुसार, सीडीएससीओ (Central Drugs Standard Control Organisation) ने स्पष्ट किया है कि इन जहरीली दवाओं का भारत से कोई निर्यात नहीं हुआ है और अवैध निर्यात का कोई सबूत नहीं मिला है।
वहीं, अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) ने शुक्रवार को पुष्टि की कि ये सिरप अमेरिका नहीं भेजे गए। इसके बावजूद WHO ने चेतावनी दी है कि इन दवाओं का अनियमित चैनलों से निर्यात हो सकता है, इसलिए सतर्कता बरती जाए।

स्वास्थ्य के लिए खतरा
डायथिलीन ग्लाइकोल बिना रंग और गंध के होता है, इसलिए इसका पहचानना मुश्किल है। इसके सेवन से गंभीर बीमारी और मौत तक हो सकती है। भारत में अब तक इस जहरीली कफ सिरप की वजह से 20 से ज्यादा बच्चों की मौत हो चुकी है।
WHO की यह चेतावनी भारतीय दवा उद्योग के लिए एक गंभीर सबक है। फार्मा कंपनियों को गुणवत्ता नियंत्रण और सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन करना होगा, ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।