BY: MOHIT JAIN
गाजा में शांति समझौता कराने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को इज़राइल का सर्वोच्च नागरिक पदक, इज़राइली प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ ऑनर (Israeli Presidential Medal of Honor), देने की घोषणा की गई है।
नोबेल शांति पुरस्कार न मिलने पर ट्रंप लगातार बयान दे रहे थे, लेकिन अब इज़राइल के राष्ट्रपति ने गाजा में बंधकों की रिहाई और शांति समझौता कराने में उनके प्रयासों के लिए इस सम्मान की घोषणा की है।
इज़राइल का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

- सम्मान का नाम: इज़राइली प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ ऑनर (Israeli Presidential Medal of Honor)।
- उद्देश्य: यह देश के राष्ट्रपति की ओर से दिया जाने वाला सर्वोच्च नागरिक पदक है। यह उन लोगों को दिया जाता है, जिन्होंने अपने कार्यों से इज़राइल का हित साधा हो।
- शुरुआत: इस सम्मान की शुरुआत 2012 में हुई थी।
- अन्य प्राप्तकर्ता: ट्रंप से पहले, यह सम्मान अमेरिकी राष्ट्रपतियों बराक ओबामा, जॉर्ज बुश, और जो बाइडेन को भी मिल चुका है।
- डिजाइन: इस पदक को योसी मतित्याहू ने डिजाइन किया था, जिस पर सैमुअल की पुस्तक का एक श्लोक लिखा है, जिसका अर्थ है “सिर और कंधे सबसे ऊपर होता है।”
नोबेल पुरस्कार से चूक गए ट्रंप
गाजा में युद्धविराम कराने के बाद, डोनाल्ड ट्रंप ने नोबेल शांति पुरस्कार जीतने की उम्मीद जताई थी, जिसका समर्थन फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने भी किया था। हालांकि, इस साल यह पुरस्कार वेनेजुएला की मारिया कोरोनिया को दिया गया।
नोबेल कमेटी ने स्पष्ट किया कि पुरस्कार योग्यता के आधार पर दिया गया है। ट्रंप ने इस फैसले को “शांति पर राजनीति को तरजीह देना” बताया था, लेकिन साथ ही कहा कि उनका काम लोगों की जान बचाना है और उन्हें पुरस्कार मिले या न मिले, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।