रिपोर्ट – आगस्टीन हेम्बरम
श्रावणी मेला बासुकिनाथ में मिलावटी खाद्य सामग्री बेचने वालों पर जिला प्रशासन की सख्ती लगातार जारी है। रविवार को खाद्य सुरक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक दुकान से 40 किलोग्राम फंगस लगा हुआ खोवा जब्त किया और उसे मौके पर ही नष्ट कर दिया। इस दुकान के संचालक पर 5 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।
मंदिर के पास बिक रहा था नकली पेड़ा और खोवा
खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अमित कुमार राम के नेतृत्व में यह कार्रवाई बासुकिनाथ मंदिर परिसर के पास की गई। यहां एक दुकान में नकली पेड़ा और फफूंदयुक्त खोवा बेचा जा रहा था। जांच में पुष्टि होने के बाद टीम ने इन सामग्रियों को नष्ट कर दिया।
लगातार चल रही जांच अभियान
खाद्य सुरक्षा विभाग और मापतौल विभाग की संयुक्त टीम ने मंदिर सिंह द्वार से नागनाथ चौक तक कई दुकानों की जांच की। इस दौरान प्रसाद सामग्री और होटलों की भी गहनता से जांच की गई। टीम ने कुछ दुकानदारों के इलेक्ट्रॉनिक तराजू भी जब्त किए, जो श्रद्धालुओं को कम वजन में सामान दे रहे थे।
मिलावट करने वालों को चेतावनी
खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने स्पष्ट किया कि अगर कोई दुकानदार बार-बार मिलावटी या खराब सामग्री बेचते पकड़ा गया, तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि आगामी दिनों में कार्रवाई और तेज की जाएगी।
दुकानदारों में हड़कंप
खाद्य विभाग की इस सख्त कार्रवाई से मेला क्षेत्र में मिलावटी सामग्री बेचने वाले दुकानदारों में हड़कंप मच गया है। प्रशासन का साफ संदेश है कि श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य से कोई खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।