पूर्व छात्र परिषद ने 15 से 30 जुलाई तक चलाया ‘पर्यावरण पखवाड़ा’ अभियान
विशेष संवाददता: आकाश सेन, अपडेट: योगानंद श्रीवास्तव
भोपाल, विद्या भारती पूर्व छात्र परिषद द्वारा पर्यावरण के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देने हेतु 15 जुलाई से 30 जुलाई तक एक विशेष अभियान ‘पर्यावरण पखवाड़ा’ की शुरुआत की गई है। इस अभियान का पहला दिन उत्साह और सक्रिय सहभागिता से भरा रहा, जहां प्रांत भर के सरस्वती शिशु मंदिरों में जागरूकता रैलियाँ निकाली गईं।
इन रैलियों में स्कूल के पूर्व छात्र, वर्तमान विद्यार्थी, शिक्षकगण और समाज के जिम्मेदार नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। रैली का उद्देश्य था— पर्यावरण संरक्षण को लेकर जनचेतना जगाना और प्रकृति के प्रति हमारी ज़िम्मेदारी का एहसास कराना।
विद्या भारती पूर्व छात्र परिषद के प्रांत प्रमुख श्री आशुतोष जी ने जानकारी दी कि यह पखवाड़ा केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि पर्यावरण के प्रति दीर्घकालिक प्रतिबद्धता का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि 20 से 30 जुलाई के बीच पूरे प्रांत में वृहद वृक्षारोपण अभियान चलाया जाएगा, जिसमें प्रत्येक पौधे की देखरेख की ज़िम्मेदारी पूर्व छात्रों द्वारा स्वयं ली जाएगी।

इस वर्ष का लक्ष्य:
- 31,000 पौधे रोपित किए जाएंगे
- पौधों के संरक्षण के लिए स्थायी योजना बनाई जाएगी
- पूर्व छात्र पौधों के संवर्धन हेतु व्यक्तिगत उत्तरदायित्व निभाएंगे
श्री आशुतोष जी ने इस अवसर पर कहा –
“वृक्षारोपण एक परंपरा नहीं, बल्कि भविष्य की पीढ़ियों के लिए हरा-भरा उत्तराधिकार है। इस कार्य में पूर्व छात्रों की संलग्नता अत्यंत सराहनीय और प्रेरणादायक है।“
विद्या भारती का यह अभियान पर्यावरण और समाज के बीच सहअस्तित्व के मूल्यों को मज़बूती से स्थापित कर रहा है। यह पहल न केवल पर्यावरणीय संकट के समाधान की ओर एक कदम है, बल्कि भावी पीढ़ी को प्रकृति से जोड़ने वाला सकारात्मक सामाजिक आंदोलन भी बनता जा रहा है।