ESIC Recruitment 2025, नौकरी पाने का सुनहरा अवसर
दिल्ली: कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) ने टीचिंग फैकल्टी पदों पर भर्ती निकाली है। जो भी अभ्यर्थी नौकरी तलाश रहे हैं। इस भर्ती के लिए पात्रता रखते हैं , वे सीधे ही इस भर्ती में चयनित होने के लिए वॉक इन इंटरव्यू में सम्मिलित हो सकते हैं। इस भर्ती में चयनित होने के लिए अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की परीक्षा में भाग नहीं लेना है। खास बात का ध्यान रखना ये है की ये भर्ती चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर होगी।
ऐसे करें आवेदन
इस नौकरी की आवेदन प्रक्रिया के तहत अभ्यर्थी को ESIC की ऑफिशियल वेबसाइट www.esic.gov.in पर जाकर ऑफलाइन आवेदन पत्र डाउनलोड करना होगा। इसके साथ ही आप नीचे दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके नोटिफिकेशन एवं एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद आवेदन पत्र को पूरा भरकर एवं सभी आवश्यक दस्तावेज अटैच करके आप इंटरव्यू में सम्मिलित हो सकते हैं।
नौकरी के आवेदन का शुल्क
आवेदन पत्र भरने के साथ अन्य सभी श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को 225 रु. जमा करना अनिवार्य है। इसके अलावा SC/ST/ESIC कर्मचारी समेत अन्य इस भर्ती में शामिल होने के लिए निःशुल्क आवेदन कर सकते हैं। एप्लीकेशन फीस डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से जमा होगी। नौकरी की डिटेल जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट को लॉगइन करें।
MPPEB 2024: नर्सिंग, फार्मासिस्ट, टेक्नीशियन, थेरेपिस्ट पदों पर भर्तियां





