Edit by : Priyanshi Soni
Iran Protest: पिछले दो सप्ताह से ईरान में चल रहे विरोध प्रदर्शन गुरुवार को हिंसक हो गए। निर्वासित क्राउन प्रिंस रजा पहलवी की अपील के बाद राजधानी तेहरान सहित कई शहरों में बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए। यह बीते दो हफ्तों में सबसे बड़ा प्रदर्शन बताया जा रहा है, जिसके बाद सरकार ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।
Iran Protest: इंटरनेट बंद, सुरक्षा बल तैनात, NOTAM जारी
प्रदर्शन तेज होते ही ईरानी शासन ने देशभर में इंटरनेट कनेक्टिविटी और टेलीफोन सेवाएं बंद कर दीं। कई इलाकों में नोटिस टू एयरमेन (NOTAM) जारी किया गया है, जो हवाई खतरे की स्थिति का संकेत देता है। रिपोर्टों के मुताबिक, डिफेंस सिस्टम को भी कई जगह सक्रिय किया गया है।

Iran Protest: खामेनेई विरोधी नारे, आगजनी की घटनाएं
तेहरान और अन्य शहरों में प्रदर्शनकारी “खामेनेई मुर्दाबाद” और सत्ता से हटाने के नारे लगाते दिखे। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में आगजनी और हिंसक झड़पों की घटनाएं नजर आईं। गुरुवार देर रात सरकार ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए।
Iran Protest: ईरान देशव्यापी इंटरनेट ब्लैकआउट की स्थिति में
इंटरनेट मॉनिटरिंग ग्रुप नेटब्लॉक्स ने कहा कि लाइव डेटा के अनुसार ईरान के बड़े हिस्से में इंटरनेट पूरी तरह ठप हो चुका है। रिपोर्ट में बताया गया कि देश इस समय व्यापक इंटरनेट ब्लैकआउट की स्थिति से गुजर रहा है।
Iran Protest: ट्रंप की चेतावनी, बल प्रयोग पर दी सख्त कार्रवाई की धमकी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरानी शासन को चेतावनी दी है कि यदि प्रदर्शनकारियों पर बल प्रयोग किया गया तो अमेरिका कड़ी कार्रवाई करेगा। यह चेतावनी ऐसे समय में आई है, जब मानवाधिकार संगठनों ने दावा किया है कि झड़पों में अब तक 45 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें 8 नाबालिग शामिल हैं।
नॉर्वे स्थित एनजीओ ‘ईरान ह्यूमन राइट्स’ के अनुसार, बुधवार सबसे ज्यादा खूनी दिन रहा, जिसमें 13 प्रदर्शनकारियों की जान गई।
यह खबर भी पढ़ें: Horoscope: 09-01-2026





