BY
Yoganand Shrivastava
Karnataka news: सड़क पर चिंगारियां छोड़ती दौड़ती रही एसयूवी, 500 मीटर तक घसीटी बाइक, नशे में था चालककर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक सनसनीखेज सड़क हादसा सामने आया है, जहां तेज रफ्तार एसयूवी से निकलती चिंगारियों ने लोगों को हैरान कर दिया। जब लोगों ने करीब 500 मीटर तक पीछा कर वाहन को रुकवाया, तब घटना की चौंकाने वाली सच्चाई सामने आई। दरअसल, एक कार चालक ने रॉयल एनफील्ड बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक चालक सड़क पर गिर गया, जबकि उसकी बाइक कार के अगले हिस्से में फंस गई। इसके बावजूद चालक ने गाड़ी नहीं रोकी और बाइक को घसीटते हुए आगे बढ़ता रहा।
यह घटना 24 दिसंबर की रात सुम्मानहल्ली फ्लाईओवर पर हुई। सड़क पर दौड़ती एसयूवी से लगातार चिंगारियां निकलती देख आसपास के लोग सतर्क हो गए और कुछ वाहन चालकों ने मिलकर कार का पीछा किया।करीब 500 मीटर बाद लोगों ने किसी तरह कार को रुकवाया और चालक को बाहर निकाला। जांच में पता चला कि कार चालक नशे की हालत में था। इसके बाद उसे ट्रैफिक पुलिस के हवाले कर दिया गया।
कामाक्षीपाल्या ट्रैफिक थाना पुलिस के अनुसार आरोपी चालक का नाम श्रीनिवास है। उसके खिलाफ तेज गति और लापरवाही से वाहन चलाने, शराब के नशे में ड्राइविंग करने, वाहन को नुकसान पहुंचाने और बाइक सवार को घायल करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।
घायल बाइक सवार रोहित को सीने, हाथ और पैर में चोटें आई हैं। हादसे के दौरान कार ने अन्य वाहनों को भी टक्कर मारी, जिससे और लोगों को चोटें आईं।पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है और दुर्घटना से जुड़े सभी पहलुओं की पड़ताल की जा रही है।





