BY
Yoganand Shrivastava
baghpat news: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एकतरफा प्यार में डूबे युवक ने पहले युवती की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर खुद फांसी लगाकर जान दे दी। यह वारदात बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के महावतपुर बावली गांव की है, जिसने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है।
गांव में गुरुवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब हरिजन चौपाल के पास गोलियों की आवाज गूंजी। कुछ ही देर में पता चला कि 23 वर्षीय सतनाम कटारिया ने 18 वर्षीय युवती गुड्डन की गोली मारकर हत्या कर दी है। हत्या के बाद आरोपी युवक अपने घर पहुंचा और नीम के पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
शादी का दबाव बना रहा था आरोपी
जानकारी के मुताबिक, गुड्डन अपने घर पर सिलाई का काम करती थी। उसके पिता बड़ौत कोतवाली में चौकीदार हैं। सतनाम उसी गांव में रहता था और लंबे समय से गुड्डन से एकतरफा प्रेम करता था। वह उस पर शादी करने का दबाव बना रहा था, लेकिन युवती ने साफ इनकार कर दिया था। सतनाम और उसका परिवार पंजाब में ईंट-भट्ठे पर मजदूरी करता है और वह कुछ दिन पहले ही गांव लौटा था।
गली में रोका, बहस के बाद चला दी गोली
गुरुवार सुबह करीब साढ़े दस बजे गुड्डन घर से बाहर सामान लेने निकली थी। जैसे ही वह पीछे की गली में पहुंची, सतनाम ने उसका रास्ता रोक लिया। दोनों के बीच कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते हिंसक रूप ले बैठी। गुस्से और जुनून में सतनाम ने तमंचे से युवती के सिर में गोली मार दी। गोली लगते ही वह मौके पर गिर पड़ी और इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
खुद को मारने में नाकाम रहा, फिर फांसी लगाई
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हत्या के बाद सतनाम ने खुद को भी गोली मारने की कोशिश की, लेकिन तमंचे में गोली फंस गई। इसके बाद वह घर पहुंचा और नीम के पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल गुड्डन को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस जांच में जुटी, गांव में मातम
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। तमंचा बरामद कर लिया गया है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। इस दोहरी मौत के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल है और परिजन सदमे में हैं। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।





