रिपोर्ट: देवेन्द्र जायसवाल
Indore news: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के छोटे पुत्र अभिमन्यु यादव अपनी नवविवाहित पत्नी के साथ पवित्र नर्मदा परिक्रमा यात्रा पर निकले हैं। इस आध्यात्मिक यात्रा में उनके साथ परिवार के अन्य सदस्य भी शामिल हैं। नर्मदा परिक्रमा की विधिवत शुरुआत 22 दिसंबर को ओंकारेश्वर से की गई।
बड़वानी पहुंचकर किया मां नर्मदा का पूजन
यात्रा के क्रम में मंगलवार को अभिमन्यु यादव परिवार सहित बड़वानी पहुंचे। बुधवार सुबह उन्होंने नर्मदा तट स्थित राजघाट बैकवाटर क्षेत्र में मां नर्मदा की आरती और पूजा-अर्चना पूरे विधि-विधान के साथ संपन्न की। पूजन के पश्चात परिक्रमा जत्था खेतिया मार्ग से होते हुए प्रकाशा के लिए रवाना हुआ।
कृतज्ञता और मंगल कामना का संकल्प
परिवार द्वारा की जा रही यह नर्मदा परिक्रमा मां नर्मदा के प्रति आभार व्यक्त करने के उद्देश्य से की जा रही है। इस दौरान नवदंपती के सुखद दांपत्य जीवन, पारिवारिक स्वास्थ्य, मानसिक शांति और समाज के कल्याण के लिए विशेष प्रार्थना की जा रही है। परिवार का विश्वास है कि मां नर्मदा की कृपा से जीवन में सकारात्मकता और सेवा भावना बनी रहती है।
चिकित्सा सेवा से जुड़ा है पूरा परिवार
अभिमन्यु यादव और उनकी पत्नी दोनों पेशे से चिकित्सक हैं। यादव परिवार के अन्य सदस्य भी चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े हुए हैं, जिनमें उनकी बड़ी बहन, जीजा और बड़े भाई वैभव यादव शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व मुख्यमंत्री के बड़े पुत्र वैभव यादव भी नर्मदा परिक्रमा कर चुके हैं, जिससे परिवार का मां नर्मदा से पुराना आध्यात्मिक जुड़ाव स्पष्ट होता है।





