BY
Yoganand Shrivastava
Gwalior news: ग्वालियर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी होने के बावजूद मंगलवार शाम लूट की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने एक इंजीनियरिंग छात्रा को रास्ते में रोककर सोने की चेन और कानों के टॉप्स लूट लिए। घटना कंपू थाना क्षेत्र के कैंसर पहाड़ी इलाके की है।
ओवरटेक कर रोकी छात्रा की एक्टिवा
जानकारी के अनुसार, फालका बाजार निवासी व्यवसायी अनिल कुमार की बेटी प्रिया कुमार, शिवपुरी लिंक रोड स्थित आईपीएस इंस्टीट्यूट में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही है। मंगलवार शाम करीब पांच बजे वह संस्थान से एक्टिवा पर सवार होकर घर लौट रही थी। जैसे ही वह कैंसर हिल्स कैफे के पास पहुंची, पीछे से आए बाइक सवार तीन युवकों ने उसे ओवरटेक कर रास्ता रोक लिया।
हथियार का डर दिखाकर जेवर उतरवाए
बदमाशों ने चेहरे ढक रखे थे और छात्रा को जान से मारने की धमकी देने लगे। आरोप है कि उनमें से एक ने कट्टा होने की बात कहकर डराया। घबराई छात्रा ने अपनी जान बचाने के लिए गले में पहनी सोने की चेन और कानों के टॉप्स उतारकर बदमाशों को सौंप दिए। इसके बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए।
घटना के बाद मची अफरा-तफरी
बदमाशों के भागते ही छात्रा ने तुरंत परिजनों और कंपू थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के इलाकों में सर्च अभियान शुरू किया। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की, हालांकि अभी तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है।
हाई अलर्ट पर सवाल
घटना ऐसे समय हुई है जब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दो दिवसीय ग्वालियर दौरे को लेकर शहर में हाई अलर्ट घोषित है। ऐसे में दिनदहाड़े हुई इस वारदात ने पुलिस की सतर्कता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
मामला दर्ज, तलाश जारी
कंपू थाना प्रभारी अमर सिंह सिकरवार ने बताया कि छात्रा की शिकायत पर चेन स्नेचिंग और लूट का मामला दर्ज कर लिया गया है। बदमाशों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें गठित की गई हैं और आसपास के मार्गों पर भी निगरानी बढ़ा दी गई है।





