समय पर उपचार से 55 वर्षीय बुजुर्ग महिला को मिला नया जीवन
Report: Devendra Jaiswal
Indore news: प्रशासनिक संवेदनशीलता का एक सराहनीय उदाहरण सामने आया है। कलेक्टर शिवम वर्मा की पहल से एक 55 वर्षीय गंभीर रूप से बीमार बुजुर्ग महिला को समय पर इलाज मिल सका और उसकी जान बचाई जा सकी।
सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल में कराया गया इलाज
महिला की हालत नाजुक होने पर उसे एमवायएच के सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां हृदय और पैरों से संबंधित गंभीर समस्याओं का इलाज विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में किया गया। उपचार के दौरान महिला को कई दिनों तक आईसीयू में रखा गया।
महंगी जांचों का कराया गया प्रबंध
इलाज के दौरान महिला की एंजियोग्राफी सहित कई आवश्यक और महंगी चिकित्सकीय जांचें कराई गईं। इन सभी जांचों और उपचार की व्यवस्था प्रशासन की ओर से सुनिश्चित की गई, जिससे इलाज में किसी प्रकार की बाधा न आए।
बेहतर देखरेख से महिला पूरी तरह स्वस्थ
लगातार निगरानी, बेहतर चिकित्सा सुविधाओं और समुचित देखरेख के चलते महिला की हालत में तेजी से सुधार हुआ और अब वह पूरी तरह स्वस्थ है।
कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर जताया आभार
स्वस्थ होने के बाद पीड़ित महिला भारती माहेश्वरी स्वयं कलेक्टर कार्यालय पहुंची और कलेक्टर शिवम वर्मा से मुलाकात कर उनका आभार व्यक्त किया। इस दौरान महिला भावुक हो गई और उसने जिला प्रशासन के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
मानवीय दृष्टिकोण की सराहना
इस पूरे घटनाक्रम ने यह साबित किया है कि प्रशासनिक पद पर रहते हुए भी संवेदनशीलता और मानवीय सोच से जरूरतमंदों के जीवन में बड़ा बदलाव लाया जा सकता है।





