BY
Yoganand Shrivastava
Bhopal news: भोपाल के कमला नगर इलाके में एक दर्दनाक हादसे में महिला पटवारी की जान चली गई। छत पर खेलते समय बच्चे का गुब्बारा पड़ोसी के शेड पर गिर गया था। उसे उतारने की कोशिश में महिला का संतुलन बिगड़ गया और वह फिसलकर नीचे जा गिरीं।
घटना 11 दिसंबर की शाम की है। 32 वर्षीय मीनाक्षी पटेल, जो रायसेन जिले की गौहरगंज तहसील में पटवारी के पद पर पदस्थ थीं, अपनी बेटी के साथ घर की छत पर थीं। बच्ची का गुब्बारा पड़ोसी के शेड पर जा गिरा। उसे उतारने के प्रयास में मीनाक्षी बालकनी से आगे बढ़ीं, इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वह शेड की चादरों को तोड़ते हुए सीधे पड़ोसी के घर में गिर पड़ीं।
हादसे में मीनाक्षी को गंभीर चोटें आईं। परिजन उन्हें तुरंत एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उनका इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान सिर में गंभीर चोट के कारण खून जमने से आज सुबह उनकी मौत हो गई।
थाना प्रभारी निरूपा पांडे ने बताया कि मीनाक्षी के पति सेना में कार्यरत हैं, जबकि उनके ससुर पुलिस मुख्यालय में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं। वह छुट्टियों के चलते इन दिनों भोपाल आई हुई थीं।
सोमवार दोपहर गांधी मेडिकल कॉलेज की मर्चुरी में पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। अंतिम संस्कार भदभदा विश्रामघाट में किया जाएगा। पुलिस के अनुसार, फिलहाल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है और परिजनों के विस्तृत बयान दर्ज किए जाने बाकी हैं।
बताया जा रहा है कि मीनाक्षी की शादी तीन साल पहले हुई थी और दो साल पहले उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया था। यह हादसा पूरे परिवार के लिए गहरा सदमा बनकर सामने आया है।





