Mohit Jain
जैसा कि पहले से अनुमान लगाया जा रहा था, रणवीर सिंह की मेगा बजट फिल्म ‘धुरंधर’ के रिलीज होते ही धनुष और कृति सेनन की फिल्म ‘तेरे इश्क में’ की कमाई पर सीधा असर पड़ा है। 28 नवंबर को रिलीज हुई ‘तेरे इश्क में’ पहले शानदार प्रदर्शन कर रही थी, लेकिन अब रणवीर सिंह की फिल्म के सामने उसकी रफ्तार पूरी तरह थमती नजर आ रही है। सोमवार को ‘तेरे इश्क में’ की कमाई तीन करोड़ रुपये से भी नीचे पहुंच गई, जो मेकर्स के लिए खतरे की घंटी मानी जा रही है।

‘धुरंधर’ की दमदार ओपनिंग और मजबूत पकड़
5 दिसंबर को आदित्य धर के निर्देशन में बनी ‘धुरंधर’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। पहले दिन फिल्म ने 28 करोड़ रुपये का कारोबार किया। दूसरे दिन यह आंकड़ा 32 करोड़ तक पहुंच गया, जबकि तीसरे दिन फिल्म ने 43 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की। चौथे दिन यानी सोमवार को भी फिल्म ने 23 करोड़ रुपये जुटाए। इस तरह चार दिनों में ‘धुरंधर’ की कुल कमाई 126 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है।
सोमवार को जहां आमतौर पर फिल्मों की कमाई में भारी गिरावट देखी जाती है, वहीं ‘धुरंधर’ ने इस ट्रेंड को तोड़ते हुए अपनी मजबूती साबित की। हालांकि सोमवार को फिल्म की कमाई में 46.5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई, लेकिन इसके बावजूद इसका प्रदर्शन बेहद मजबूत बना रहा।

‘तेरे इश्क में’ का बॉक्स ऑफिस पर कमजोर पड़ता प्रदर्शन
आनंद एल राय के निर्देशन में बनी ‘तेरे इश्क में’ ने अपने पहले 10 दिनों में करीब 100 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी। पहले हफ्ते में फिल्म ने 83.65 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। दूसरे हफ्ते की शुरुआत में शुक्रवार को फिल्म ने 3.75 करोड़, शनिवार को 5.7 करोड़ और रविवार को 6.9 करोड़ रुपये कमाए। लेकिन दूसरे सोमवार को इसकी कमाई गिरकर सिर्फ 2.5 करोड़ रुपये रह गई। इस तरह फिल्म की कुल कमाई अब 102.50 करोड़ रुपये तक पहुंची है।
फिल्म में एआर रहमान के संगीत, धनुष की अदाकारी और कृति सेनन की मौजूदगी के चलते पहले अच्छा बज़ बना था, लेकिन ‘धुरंधर’ की रिलीज के बाद इसका असर साफ तौर पर कमाई पर दिखने लगा है।

280 करोड़ की ‘धुरंधर’ के आगे 85 करोड़ की फिल्म फीकी
करीब 280 करोड़ रुपये के बजट में बनी ‘धुरंधर’ के सामने 85 करोड़ रुपये के बजट में बनी ‘तेरे इश्क में’ अब कमजोर पड़ती नजर आ रही है। सोमवार को जहां ‘धुरंधर’ की कमाई में करीब 46.5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई, वहीं ‘तेरे इश्क में’ की कमाई में लगभग 64 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली। इससे साफ है कि अब बॉक्स ऑफिस पर रणवीर सिंह की फिल्म का दबदबा पूरी तरह बन चुका है।
‘धुरंधर’ में रणवीर सिंह के साथ संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना और आर माधवन जैसे सितारों की मजबूत मौजूदगी भी दर्शकों को थिएटर तक खींचने में सफल साबित हो रही है।





