संवाददाता- प्रताप सिंह बघेल
मुरैना: आरक्षक को गोली मारने वाले बदमाशो की धर-पकड़ के लिए पुलिस ने 36 घंटे में एक दर्जन ठिकानों पर रेड की लेकिन फिर भी हाथ खाली है। बदमाशो को पकड़ने के लिए पुलिस अब उनके सिर पर 10-10 हजार का ईनाम घोषित करने की तैयारी कर रही है। इसके लिए एक प्रस्ताव एसपी को भेजा गया है। सूत्रों के अनुसार सभी बदमाश प्रदेश की सीमा लांघकर राजस्थान में छिपे हुए है।
जानकारी के अनुसार ग्वालियर स्थित महाराजपुरा थाने की पुलिस विगत 3 दिसंबर को मुरैना में एक फरारी बदमाश को पकड़ने आई थी। यहां पर सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित जनकपुर गांव में पुलिस ने फरारी बदमाश हददू गुर्जर के एक साथी को दबोच लिया था। पुलिस उसे पकड़कर अपने साथ लेकर आ रही थी, तभी फरारी बदमाश ने एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों के साथ पुलिस पार्टी पर हमला बोल दिया। बदमाश फायरिंग करते हुए अपने साथी अंकेश गुर्जर को पुलिस के कब्जे से छुड़ाकर ले गया। इस दौरान पैर में गोली लगने से आरक्षक अनिल तोमर घायल हो गया था। इस मामले में पुलिस ने एक दर्जन से अधिक नामजद आरोपियो के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दविश देना शुरू कर दिया है। पुलिस ने घटना के 36 घंटे के अंदर करीब एक दर्जन ठिकानों पर रेड की है, लेकिन फिर भी एक भी बदमाश हाथ नहीं लगा है। काफी हाथ-पैर मारने के बाद पुलिस अब एक दर्जन नामजद आरोपियो के सिर पर 10-10 हजार का इनाम घोषित करने की तैयारी कर रही है। इसके लिए थाना प्रभारी ने प्रस्ताव तैयार कर एसपी को भेज दिया है। संभवतः आज शाम तक आरोपियों पर इनाम की घोषणा हो जाएगी।





