Mohit Jain
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ‘मन की बात’ के 128वें एपिसोड में देशवासियों को संबोधित करते हुए नवंबर महीने की कई ऐतिहासिक उपलब्धियों का जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा कि संविधान दिवस, वंदेमातरम् के 150 वर्ष, अयोध्या में धर्मध्वजा आरोहण, ज्योतिसर में पांचजन्य स्मारक का लोकार्पण और हैदराबाद में दुनिया की सबसे बड़ी लीप इंजन MRO सुविधा का उद्घाटन ये सभी घटनाएं देश की बढ़ती शक्ति और नई सोच का प्रमाण हैं।

भारत की कृषि और खेल उपलब्धियों का जिक्र
प्रधानमंत्री ने बताया कि देश ने इस वर्ष 357 मिलियन टन खाद्यान्न उत्पादन का रिकॉर्ड बनाया है, जो 10 साल में 100 मिलियन टन की बढ़ोतरी है। खेलों में भी भारत ने मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है और हाल ही में कॉमनवेल्थ खेलों की मेजबानी का ऐलान इसी का उदाहरण है।
Gen-Z की नवाचार क्षमता की तारीफ
PM मोदी ने ISRO की ड्रोन प्रतियोगिता का उदाहरण देते हुए कहा कि मंगल ग्रह जैसी परिस्थितियों में बिना GPS के उड़ाए गए ड्रोन यह दिखाते हैं कि भारतीय युवा असंभव को संभव करने की क्षमता रखते हैं। उन्होंने बताया कि पुणे के युवाओं की एक टीम ने कई प्रयासों के बाद इस चुनौती में सफलता हासिल की।
‘वोकल फॉर लोकल’ का संदेश फिर दोहराया
प्रधानमंत्री ने कहा कि वे हमेशा देशवासियों से ‘Vocal for Local’ का मंत्र अपनाने की अपील करते हैं। हाल ही में G-20 शिखर सम्मेलन के दौरान विदेशी नेताओं को दिए गए उपहारों में भी इस भावना को प्राथमिकता दी गई।

महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम की जीत की सराहना
PM मोदी ने महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम द्वारा बिना एक भी मैच हारे विश्व कप जीतने को देश की बड़ी उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि टीम का जज्बा और आत्मविश्वास हर भारतीय के लिए प्रेरणा है।
प्रधानमंत्री ने ‘मन की बात’ के जरिए देश के युवाओं, किसानों, खिलाड़ियों और नवाचारकर्ताओं की उपलब्धियों को सलाम किया और देश को स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।





