प्रतिमा का ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ से है खास कनेक्शन
By: vijay nandan
कनाकोना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोवा के कनाकोना स्थित श्री संस्थान गोकर्ण पार्टगली जीवोत्तम मठ में आयोजित 550वें वर्ष समारोह में शिरकत की। इस अवसर पर PM मोदी ने 77 फीट ऊंची भगवान राम की भव्य कांस्य प्रतिमा का अनावरण किया। मठ परिसर में आयोजित विशेष पूजा-अर्चना के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

राम प्रतिमा की खासियत: ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ से जुड़ाव
गोवा में स्थापित यह भगवान राम की कांस्य प्रतिमा दुनिया की सबसे ऊंची राम प्रतिमाओं में से एक बताई जा रही है। इसे देश के प्रसिद्ध शिल्पी राम सुतार ने निर्मित किया है, वही कलाकार जिन्होंने गुजरात में सरदार पटेल की ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ बनाई थी। प्रतिमा के निर्माण में राम सुतार की वही शिल्प शैली नज़र आती है, जो भव्यता, आस्था और भारतीय परंपरा का संयोजन प्रस्तुत करती है।
#WATCH | Canacona, South Goa | Addressing the 550th-year celebration of the Shree Samsthan Gokarn Partagali Jeevottam Math, PM Modi says, "…Today, India is witnessing a remarkable cultural rejuvenation. The restoration of the Ram Temple in Ayodhya, the grand restoration of the… pic.twitter.com/OyJFlABPxf
— ANI (@ANI) November 28, 2025
मठ की 550 साल पुरानी परंपरा
श्री संस्थान गोकर्ण पार्टगली जीवोत्तम मठ दक्षिण भारतीय वैदिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत का महत्वपूर्ण केंद्र माना जाता है। अपने 550वें वर्ष पर आयोजित इन समारोहों में न सिर्फ धार्मिक आयोजन हुए, बल्कि समाज और संस्कृति को जोड़ने वाले कई कार्यक्रम भी शामिल रहे।





