मध्यप्रदेश की 2 विधानसभा सीटों पर 13 नवम्बर को मतदान हुआ था, जिसके नतीजे आज घोषित किए जाना है।
सुबह 8 बजे से काउटिंग शुरू हो चुकी है, शुरूआत में कांग्रेस आगे चल रही थी लेकिन जैसे ही काउटिंग आगे बढ़ी
तो कांग्रेस पिछड़ती नजर आई। मध्यप्रदेश की ये दोनों सीटें हाईप्रोफाइल मानी जाती है। श्योपुर के विजयपुर
विधानसभा से वन मंत्री रामनिवास रावत मैदान है, वहीं बुधनी पूर्व मुख्यमंत्री एवं केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का गढ़ है।
कयास लगाया जा रहा है कि 3 बजे तक स्थिति साफ हो जाएगी।।
विजयपुर से रामनिवास रावत आगे आगे
14वें राउंड में बीजेपी के उम्मीदवार रामनिवास रावत कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा से आगे चल रहे है। माना जा रहा है कि इस सीट
पर बीजेपी का कमल खिलने की संभावाना है लेकिन अभी स्पष्ट रूप से कुछ कहा नहीं जा सकता। बता दें कि रामनिवास रावत
2024 से पहले कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में जाने जाते थे, लेकिन भाजपा में शामिल हो गए थे रामनिवास रावत केन्द्रीय मंत्री
ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी माने जाते है, इसी के बाद यह सीट रिक्त हो गई थी। दिलचस्प बात यह है कि कांग्रेस के
उम्मीदवार मुकेश मल्होत्रा भी भाजपा से कांग्रेस में शामिल हुए थे।
बुधनी में कांग्रेस और बीजेपी में टक्कर
बुधनी में काउटिंग की स्पीड काफी धीमी गति से चल रही है, दोपहर 12.40 तक 4वें राउंड की गिनती ही पूरी हो सकी।
4वें राउड में बीजेपी प्रत्याशी रमाकांत भार्गव आगे चल रहे है। बुधनी में भाजपा प्रत्याशी रमाकांत भार्गव का मुकाबला
कांग्रेस के राजकुमार पटेल से है। बता दें कि यह सीट सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इस्तीफे के बाद से रिक्त
थी।