Report: Aakash Sen
भोपाल: कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने आज नरेला विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पुतलीघर स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 91 एवं 151 का निरीक्षण किया। उन्होंने विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR) के अंतर्गत बीएलओ द्वारा किए जा रहे कार्यों की विस्तृत समीक्षा की।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर सिंह ने बीएलओ द्वारा मतदाता सूची अद्यतन हेतु घर-घर जाकर वितरित किए जा रहे गणना पत्रकों की मैपिंग और मिलान प्रक्रिया को देखा तथा निर्वाचन आयोग के ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड की जा रही प्रविष्टियों की जानकारी ली। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक मतदान केंद्र का क्षेत्रवार सर्वेक्षण पारदर्शी एवं त्रुटिरहित तरीके से किया जाए ताकि मतदाता सूची का अद्यतन पूर्णतः सही और अद्यतन हो।
इसके पश्चात कलेक्टर सिंह ने भोपाल उत्तर विधानसभा (क्रमांक 150) के विभिन्न मतदान केंद्रों — जैसे क्रमांक 95, 101, 111, 115, 119, 121, 129, 131 एवं 136 — पर विशेष पुनरीक्षण कार्य की स्थिति का अवलोकन किया। उन्होंने बीएलओ श्री शेख नजीर (केंद्र 95) एवं ऐजाज अहमद (केंद्र 138) से BLO ऐप के संचालन, डाटा एंट्री, एवं फील्ड वेरिफिकेशन की बारीकियों पर चर्चा की और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर सिंह के साथ उप जिला निर्वाचन अधिकारी भुवन गुप्ता, ए.आर.ओ. दिनकर चतुर्वेदी, के.के. पंडोले तथा सुपरवाइजर मनीष तिवारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने सभी अधिकारियों से कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित समयसीमा में कार्य पूर्ण करने के साथ-साथ बीएलओ द्वारा किए जा रहे कार्यों की निरंतर मॉनिटरिंग की जाए, ताकि आगामी मतदाता सूची प्रकाशन से पूर्व सभी सुधार और अद्यतन कार्य संतोषजनक रूप से पूरे हो सकें।





