nava raipur: himanshu patel, by: vijay nandan
नवा रायपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (1 नवंबर, 2025) छत्तीसगढ़ के स्थापना दिवस पर राज्य को अनेक सौगातों से नवाजा, नवा रायपुर अटल नगर स्थित छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए भवन का लोकार्पण किया साथ ही भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का भी अनावरण किया। यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ राज्य के 25वें स्थापना दिवस, ‘रजत महोत्सव’ के अवसर पर प्रधानमंत्री के एक दिवसीय दौरे के दौरान हुआ। यह नया विधानसभा भवन ‘ग्रीन बिल्डिंग’ की अवधारणा पर बना है और इसे पूरी तरह से सौर ऊर्जा से संचालित करने और वर्षा जल संचयन प्रणाली (Rainwater Harvesting System) से सुसज्जित करने की योजना है।
#WATCH | Nava Raipur, Chhattisgarh: Prime Minister Narendra Modi inaugurates the new building of Chhattisgarh Vidhansabha, which has been built on the Green Building concept, planned to be fully powered by solar energy and equipped with a rainwater harvesting system
— ANI (@ANI) November 1, 2025
PM Modi also… pic.twitter.com/c3shfCY0Qd
प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर जनसभा को भी संबोधित किया। छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण अटल बिहारी वाजपेयी के प्रधानमंत्रित्व काल में ही 1 नवंबर, 2000 को हुआ था, जिसके चलते उनकी प्रतिमा का अनावरण इस महत्वपूर्ण अवसर पर किया गया है।
#WATCH | Nava Raipur, Chhattisgarh: Prime Minister Narendra Modi unveils the statue of Bharat Ratna former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee at the new building of Chhattisgarh Vidhansabha in Nava Raipur Atal Nagar
— ANI (@ANI) November 1, 2025
(Source: ANI/DD) pic.twitter.com/gsqECfkRrP
रजत महोत्सव: 25 साल का सफर
प्रधानमंत्री मोदी ने छत्तीसगढ़ के निवासियों को राज्य के 25वें स्थापना दिवस पर हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि आज छत्तीसगढ़ के साथ-साथ झारखंड और उत्तराखंड ने भी 25 साल पूरे कर लिए हैं। उन्होंने ‘राज्य के विकास से राष्ट्र का विकास’ के ध्येय का पालन करते हुए भारत के विकास के अभियान में जुटे रहने की बात कही।
₹14,260 करोड़ की परियोजनाओं की शुरुआत
प्रधानमंत्री मोदी ने छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव में भाग लिया और सड़क, उद्योग, स्वास्थ्य सेवा और ऊर्जा जैसे प्रमुख क्षेत्रों में 14,260 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इसके अलावा, प्रधानमंत्री ने नवा रायपुर अटल नगर स्थित श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल में ‘दिल की बात’ कार्यक्रम के तहत, जन्मजात हृदय रोगों का सफल इलाज करा चुके 2,500 बच्चों से मुलाकात की, जिसे ‘गिफ्ट ऑफ लाइफ’ समारोह नाम दिया गया। PM मोदी ने नवा रायपुर में एक रोडशो भी किया।
#WATCH | Chhattisgarh: As part of the ‘Dil Ki Baat’ programme, Prime Minister Narendra Modi interacts with 2500 children successfully treated of congenital heart diseases in the ‘Gift of life’ ceremony at Sri Sathya Sai Sanjeevani Hospital, Nava Raipur Atal Nagar.
— ANI (@ANI) November 1, 2025
(Source:… pic.twitter.com/TXh339GVDo
इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जब भी दुनिया में कोई संकट या आपदा आती है, तो भारत एक भरोसेमंद भागीदार के रूप में तुरंत मदद के लिए आगे बढ़ता है और ‘फर्स्ट रिस्पॉन्डर’ की भूमिका निभाता है। पर्यावरण की चुनौतियों के बीच, भारत दुनिया भर में प्रकृति संरक्षण के लिए एक अग्रणी आवाज बन गया है। उन्होंने प्रकृति के साथ सामंजस्य बिठाकर रहने की आवश्यकता पर जोर दिया।
ब्रह्म कुमारी संस्थान के आध्यात्मिक शिक्षण, शांति और ध्यान केंद्र “शांति शिखर” का उद्घाटन
छत्तीसगढ़ को ‘शांति शिखर’ की सौगात: PM मोदी ने किया ब्रह्म कुमारी संस्थान के केंद्र का उद्घाटन
नवा रायपुर, छत्तीसगढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में ब्रह्म कुमारी संस्थान के आधुनिक आध्यात्मिक शिक्षण, शांति और ध्यान केंद्र “शांति शिखर” का आज (1 नवंबर, 2025) उद्घाटन किया। यह अवसर छत्तीसगढ़ के 25वें स्थापना दिवस, ‘रजत महोत्सव’ के जश्न के साथ मनाया गया।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi inaugurates “Shanti Shikhar” of Brahma Kumaris, a modern centre for spiritual learning, peace, and meditation in Nava Raipur, Chhattisgarh
— ANI (@ANI) November 1, 2025
(Source: ANI/DD) pic.twitter.com/aAOmgE8ev0
प्रधानमंत्री ने ब्रह्म कुमारी संस्थान के लोगों से अपनी मुलाकात का ज़िक्र करते हुए कहा, “प्रधानमंत्री बनने के बाद मैं दुनिया में जहां भी गया हूं, एक भी देश ऐसा नहीं है, चाहे वह हवाई अड्डा हो या किसी कार्यक्रम का स्थल, जहां मेरी मुलाकात ब्रह्म कुमारियों के लोगों से न हुई हो… और इसमें मुझे एक अपनत्व का भाव भी मिलता है, लेकिन मुझे आपकी ‘शक्ति’ का भी एहसास होता है। और मैं ‘शक्ति’ का उपासक हूँ…”





