by: vijay nandan
देहरादून: उत्तराखंड में खेलों के क्षेत्र को नई दिशा देने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ा कदम उठाया है। सोमवार को तपोवन स्थित राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में आयोजित ‘सांसद खेल महोत्सव’ के शुभारंभ अवसर पर उन्होंने घोषणा की कि राज्य में जल्द ही 23 नई खेल अकादमियों की स्थापना की जाएगी। इस दौरान सीएम धामी ने बच्चों के साथ कबड्डी खेलते हुए खेल भावना का संदेश भी दिया। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड सरकार राज्य में खेल संस्कृति को मजबूत करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में प्रदेश को खेलों के क्षेत्र में देश के अग्रणी राज्यों में शुमार किया जाएगा।
#WATCH | Uttarakhand Chief Minister Shri Pushkar Singh Dhami plays kabaddi at ‘Sansad Khel Mahotsav’ organised at Rajiv Gandhi Navodaya Vidyalaya, Tapovan, Dehradun, boosting the enthusiasm of the players.
— ANI (@ANI) October 27, 2025
(Source: Uttarakhand CMO) pic.twitter.com/yy9F18GUaJ
स्पोर्ट्स लेगेसी प्लान से नई दिशा
सीएम धामी ने जानकारी दी कि ‘स्पोर्ट्स लेगेसी प्लान’ के तहत प्रदेश के आठ प्रमुख शहरों में ये 23 खेल अकादमियां स्थापित की जाएंगी। इन अकादमियों में हर साल लगभग 920 अंतरराष्ट्रीय स्तर के एथलीट और 1000 अन्य खिलाड़ी उच्च स्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे।
उन्होंने कहा कि हल्द्वानी में राज्य का पहला खेल विश्वविद्यालय और लोहाघाट में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज स्थापित करने की दिशा में भी तेजी से काम किया जा रहा है।
खिलाड़ियों को मिल रहा प्रोत्साहन
मुख्यमंत्री ने बताया कि हाल ही में उत्तराखंड ने 38वें राष्ट्रीय खेलों में 103 पदक जीतकर राज्य का नाम रोशन किया है। खिलाड़ियों को बढ़ावा देने और खेलों के विकास के लिए राज्य सरकार ने नई खेल नीति लागू की है। इसके अंतर्गत राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी देने की व्यवस्था की गई है।
खेल महोत्सव: प्रतिभाओं के लिए बड़ा मंच
सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से पूरे देश में आयोजित हो रहा ‘सांसद खेल महोत्सव’ ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को पहचान देने का बड़ा अभियान है। इसका उद्देश्य गांवों से खेल प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाना है।
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि भारत अब वैश्विक मंच पर खेलों में शानदार प्रदर्शन कर रहा है। उन्होंने तपोवन स्थित राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में वॉलीबॉल और बैडमिंटन कोर्ट के विकास और मेस में फर्नीचर की व्यवस्था के लिए अपनी सांसद निधि से धन देने की घोषणा की।
इस आयोजन ने यह साबित कर दिया कि उत्तराखंड न केवल प्राकृतिक सुंदरता के लिए बल्कि खेलों की नई राजधानी बनने की दिशा में भी आगे बढ़ रहा है।





