BY: Yoganand Shrivastva
आगरा | उत्तर प्रदेश के आगरा स्थित ताजमहल के पास एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। महाराष्ट्र से आए एक पर्यटक परिवार ने अपने बुजुर्ग सदस्य को कार के अंदर बंद कर ताजमहल घूमने का फैसला किया। कार के भीतर घंटों अकेले पड़े इस बुजुर्ग की हालत गंभीर हो गई। सबसे हैरानी की बात यह रही कि उनके हाथ-पैर गमछे से बंधे हुए थे।
गार्ड की नजर पड़ी, तो सामने आया मामला
यह मामला पश्चिमी गेट पार्किंग एरिया का है, जहां तैनात सुरक्षा गार्ड और अन्य कर्मचारियों की नजर एक संदिग्ध स्थिति में खड़ी कार पर पड़ी। जब उन्होंने भीतर झांका तो देखा कि एक बुजुर्ग व्यक्ति बेहोशी की हालत में अंदर बंद हैं। अंदर की स्थिति देख गार्ड्स ने बिना देर किए कार का शीशा तोड़ा और उन्हें बाहर निकाला।
बुजुर्ग की हालत थी बेहद नाजुक
भीषण गर्मी और उमस भरे मौसम में कार के अंदर लंबे समय तक बंद रहने के कारण बुजुर्ग की तबीयत बिगड़ चुकी थी। बाहर निकालने के बाद जब उन्हें पानी पिलाया गया, तब भी वे इतनी कमजोर हो चुके थे कि कुछ बोल नहीं पा रहे थे। आसपास मौजूद लोगों और कर्मचारियों ने तत्काल पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया।
रेस्क्यू का वीडियो हुआ वायरल
पूरे रेस्क्यू का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बुजुर्ग बेहद कमजोर स्थिति में हैं और कुछ भी कहने में असमर्थ हैं।
प्रत्यक्षदर्शी की आंखों देखी
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया,
“कार के अंदर बुजुर्ग व्यक्ति को देख हम सब हैरान रह गए। उनके हाथ और पैर बंधे हुए थे और वे पूरी तरह से निष्क्रिय लग रहे थे। हमें तुरंत शक हुआ कि कुछ गड़बड़ है।”
महाराष्ट्र नंबर की कार, पुलिस कर रही जांच
घटना में इस्तेमाल की गई कार महाराष्ट्र नंबर प्लेट की है और उस पर महाराष्ट्र शासन का स्टिकर भी लगा था। कार की छत पर सामान बंधा हुआ था, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह एक लंबी यात्रा पर निकला परिवार हो सकता है। पुलिस अब कार के मालिक और परिवार के सदस्यों की तलाश में जुटी है।
फिलहाल बुजुर्ग की स्वास्थ्य स्थिति की निगरानी की जा रही है और पुलिस इस पूरे मामले की जांच में लगी है। यह घटना एक मानवता को शर्मसार करने वाला उदाहरण बन गई है, जिस पर सख्त कार्रवाई की मांग उठ रही है।