BY: Yoganand Shrivastva
भोपाल | मध्यप्रदेश सरकार जल्द ही विधायकों को नए और बेहतर आवास सुविधा देने जा रही है। 21 जुलाई से राजधानी भोपाल में विधायकों के लिए फ्लैट्स के निर्माण का कार्य शुरू होने जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इस दिन फ्लैट परियोजना का भूमिपूजन करेंगे। इस महत्वाकांक्षी योजना की जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग (PWD) को सौंपी गई है, जो निर्माण कार्य की निगरानी करेगा।
क्या होंगे नए फ्लैट्स में?
नए बनने वाले फ्लैट्स प्रत्येक विधायक को करीब 3000 वर्गफीट क्षेत्रफल में मिलेंगे। इनमें होंगे:
- 3 बेडरूम,
- एक बड़ा हॉल,
- किचन,
- और एक ओपन एरिया,
जिसका उपयोग विधायक परिवार और क्षेत्र के प्रतिनिधियों के साथ संवाद के लिए कर सकेंगे।
PWD के प्रमुख सचिव सुखवीर सिंह ने बताया कि वर्तमान विधायक विश्राम गृह में जगह की कमी की शिकायतें लंबे समय से मिल रही थीं। विधायकों के मिलने वालों की संख्या और निजता की ज़रूरतों को देखते हुए यह नया निर्माण ज़रूरी था।
पुराना भवन होगा ध्वस्त
नई परियोजना के लिए 1958 में बना विधायक विश्राम गृह भवन, उसमें मौजूद शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और पारिवारिक खंड को तोड़ दिया जाएगा। इन्हीं स्थानों पर नए फ्लैट्स का निर्माण होगा। कुल 102 फ्लैट्स बनाए जाएंगे, जिनकी लागत करीब 159.13 करोड़ रुपये आंकी गई है।
प्रत्येक फ्लैट में:
- परिवार और मेहमानों के लिए पूरा इंतजाम,
- 80-100 लोगों के बैठने योग्य हॉल,
- और सुरक्षा गार्ड्स के लिए अलग कमरा शामिल होगा।
पहले पेड़ों के कटान से हुआ था विरोध
पहले इन आवासों को विधानसभा परिसर की 22 एकड़ भूमि पर बनाने की योजना थी, लेकिन वृक्षों की कटाई को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा विरोध जताए जाने के कारण योजना में बदलाव कर दिया गया। नई योजना पुराने विश्राम गृह क्षेत्र में ही लागू की गई है।
क्या होंगी अन्य विशेषताएं?
- 10 मंजिला 5 ब्लॉक्स बनाए जाएंगे।
- बेसमेंट में पार्किंग,
- स्विमिंग पूल,
- जिम,
- कैंटीन,
- और फायर अलार्म सिस्टम से लैस सुरक्षा।
- हर फ्लैट में ओपन स्पेस भी रहेगा, जिससे विधायकों को निजी और सामाजिक संवाद की पर्याप्त सुविधा मिले।